दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

LIVE : 24 घंटे में रिकॉर्ड 95,735 नए मामले, 1,172 मौतें

corona in india
भारत में कोरोना

By

Published : Sep 10, 2020, 8:19 AM IST

Updated : Sep 11, 2020, 9:46 AM IST

19:39 September 10

कर्नाटक : 9,217 नए मामले, 129 लोगों की मौत

कर्नाटक में कोरोना के आंकड़े

कर्नाटक में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. यहां पिछले 24 घंटे में 9,217 नए मामले सामने आए हैं और 129 लोगों की मौत हुई है. कुल मामले 4,30,947 हो गए हैं, 3,22,454 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 6,937 मौतें हो चुकी हैं. 1,01,537 एक्टिव केस हैं.

19:37 September 10

दिल्ली में 24 घंटे में 2,637 लोग स्वस्थ

दिल्ली में कोरोना के आंकड़े

दिल्ली में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 4,308 नए मामले सामने आए हैं, 2,637 लोग स्वस्थ हुए हैं और 28 लोगों की मौत हुई है. इससे कुल संक्रमितों की संख्या 2,05,482 हो गई है. 1,75,400 लोग स्वस्थ हो गए हैं. 25,416 एक्टिव केस हैं. 4,666 लोगों की मौत हो गई है.

19:35 September 10

उत्तराखंड में बढ़ता कोरोना, 1,015 नए मामले

उत्तराखंड में कोरोना के आंकड़े

उत्तराखंड में 1,015 नए मामले सामने आए हैं. कुल संक्रमितों का आंकड़ा 28,226 पहुंच गया है. 377 लोगों की मौत हो गई है और 18,783 लोग स्वस्थ हो गए हैं.  

16:56 September 10

पुदुचेरी : 452 नए मामले, छह मौतें

पुदुचेरी में कोरोना के आंकड़े

पुदुचेरी में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में चार मौतें हो गई हैं और 452 नए मामले सामने आए हैं और छह लोगों की मौत हुई है. कुल मामले 18,536 हो गए हैं. 4,794 एक्टिव केस हैं. कुल 353 लोगों की मौत हो चुकी है. 13,389 लोग ठीक हो गए हैं.

16:15 September 10

उत्तर प्रदेश में 7,042 नए मामले 

उत्तर प्रदेश कोरोना संक्रमण से प्रभावित शीर्ष राज्यों में पांचवे स्थान पर है. यहां 24 घंटे में 7,042 मामले सामने आए हैं. 66,317 एक्टिव केस हैं. राज्य में पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज लोगों की संख्या 2,21,506 हो गई है. 

15:58 September 10

ओडिशा में 3,991 नए मामले

ओडिशा में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 3,991 नए मामले सामने आए हैं, 3110 लोग ठीक हुए हैं और 11 लोगों की मौत हुई है. इससे कुल संक्रमितों की संख्या 1,39,121 हो गई है. 33,182 एक्टिव केस हैं. 1,05,295 लोग स्वास्थ हो गए हैं और 591 मौतें हुई हैं.  

15:50 September 10

मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर संक्रमित

मेयर किशोरी पेडनेकर

मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर कोरोना संक्रमित हो गई हैं. उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. उन्हेंने बताया कि संक्रमित होने की पुष्टि हुई है लेकिन उनमें संक्रमण के लक्षण नहीं हैं.

11:58 September 10

टेस्टिंग अपडेट

टेस्टिंग अपडेट

11:57 September 10

1,00000 से ज्यादा मामलों वाले राज्य

1,00000 से ज्यादा मामलों वाले राज्य

11:55 September 10

10,000-1,00000 मामलों वाले राज्य

10,000-1,00000 मामलों वाले राज्य

11:55 September 10

1-10000 मामलों वाले राज्य

1-10000 मामलों वाले राज्य

11:46 September 10

📢 कोरोना अपडेट

📢 कोरोना अपडेट

▶️कुल मामले 44,65,863

▶️ठीक/ विस्थापित 34,71,783 (77.7%) 

▶️सक्रिय मामले 9,19,018 (20.6%)

▶️मौतें 75,062 (1.7%)

कुल कोरोना के पुष्ट मामले = ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट + सक्रिय मामले + मौतें

10:15 September 10

देशभर में अब तक 5.29 करोड़ टेस्ट

कोरोना टेस्टिंग

कल (9 सितंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 5,29,34,433 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 11,29,756 सैंपल कल टेस्ट किए गए. 

08:40 September 10

लद्दाख में 40 नए मामले

लद्दाख कोरोना अपडेट

लद्दाख में कोरोना वायरस के 40 नए मामले दर्ज हुए. इसके साथ ही 41 मरीज संक्रमण से ठीक भी हुए हैं. 

08:38 September 10

जेल से भागे दो संक्रमित कैदी

पुणे में यरवदा सेंट्रल जेल द्वारा बनाई गई स्थापित अस्थायी जेल से दो कोरोना संक्रमित कैदी आज एक बजे भाग निकले. कैदियों की खोज जारी है. 

08:17 September 10

मिजोरम कोरोना अपडेट

मिजोरम कोरोना अपडेट

मिजोरम में कोरोना के मामलों की कुल संख्या 1,333 है, जिनमें 583 सक्रिय मामले और 750 डिस्चार्ज किए गए मामले हैं.

08:02 September 10

भारत में कोरोना लाइव

देश में कोरोना के अद्यतन आंकड़े

नई दिल्ली :भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 95,735 मामले सामने आए और 1,172 मौतें हुईं. देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 44,65,864 है, जिसमें 9,19,018 सक्रिय मामले, 34,71,784 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 75,062 मौतें शामिल हैं.

इससे पहले बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 89,706 मामले सामने आए थे और 1,115 मौतें हुईं थीं. बुधवार तक देश में कोरोना के कुल मामले 43,70,128 हो चुके थे. इसमें 8,97,394 सक्रिय मामले, 33,98,844 ठीक मामले और 73,890 मौतें भी शामिल हैं.

कोरोना प्रभावित राज्यों की स्थिति

संक्रमित लोगों के मामले में शीर्ष पांच राज्य (गुरुवार सुबह 8 बजे तक)

राज्य  कुल आंकड़ा
महाराष्ट्र  9,67,349
आंध्रप्रदेश  5,27,512
तमिलनाडु  4,80,524
कर्नाटक  4,21,730
उत्तर प्रदेश  2,85,041

सबसे ज्यादा मौतें दर्ज कराने वाले शीर्ष 5 राज्य (गुरुवार सुबह 8 बजे तक)

राज्य  मौतें
महाराष्ट्र  27,787
तमिलनाडु  8,090
कर्नाटक  6,808
दिल्ली  4,638
आंध्रप्रदेश  4,634
Last Updated : Sep 11, 2020, 9:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details