दिल्ली

delhi

By

Published : Sep 25, 2020, 6:08 AM IST

Updated : Sep 25, 2020, 1:51 PM IST

ETV Bharat / bharat

LIVE : देश में 58 लाख से ज्यादा संक्रमित, मशहूर गायक एसपी बालासुब्रमण्यम का निधन

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

13:41 September 25

मशहूर गायक एसपी बालासुब्रमण्यम का निधन

एसपी बालासुब्रमण्यम

मशहूर गायक एसपी बालासुब्रमण्यम का निधन हो गया है. उनके बेटे ने इसकी पुष्टि की है. वह कोरोना से संक्रमित थे. चेन्नई में उनका इलाज चल रहा था. 

09:04 September 25

एक दिन में लगभग 14.9 लाख जांच

कोरोना जांच का अपडेट

एक दिन में सबसे अधिक लगभग 14.9 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई है.  

06:00 September 25

भारत में कोरोना

राज्यवार आंकड़े

नई दिल्ली :भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 86,052 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 1,141 से अधिक लोगों की मौतें भी हुई हैं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 58,18,571 लाख हो गई है. इनमें से 47,56,165 लोग संक्रमण मुक्त भी हो चुके हैं. 

नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 9,70,116 कोरोना केस एक्टिव हैं, जबकि देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 92,290 के पार पहुंच गई है. आंकड़े वर्ल्डोमीटर से लिए गए हैं.

कोरोना प्रभावित राज्यों की स्थिति

संक्रमित लोगों के मामले में शीर्ष पांच राज्य

राज्य  कुल आंकड़ा
महाराष्ट्र  12,82,963
आंध्र प्रदेश  6,54,385
तमिलनाडु  5,63,691
कर्नाटक  5,48,557
उत्तर प्रदेश  3,74,577

सबसे ज्यादा मौतें दर्ज कराने वाले शीर्ष 5 राज्य 

राज्य  मौतें
महाराष्ट्र  34,345
तमिलनाडु  9,076
कर्नाटक  8,331
आंध्र प्रदेश  5,558
उत्तर प्रदेश  5,366
Last Updated : Sep 25, 2020, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details