हैदराबाद : कोरोना से देश मजबूती के साथ लड़ रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार देशभर में कोरोना वायरस से अब तक 88,02,267 लाख लोग उबर चुके हैं.
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 93 लाख के पार चली गई है.
भारत में आज कोविड-19 के 41,810 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 93,92,920 हो गए हैं. वहीं 496 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अभी 4,53,956 कोरोना केस एक्टिव हैं. यानी इन लोगों का देश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज किया जा रहा है.
सरकार के मुताबिक कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 88,02,267 हो चुकी है. सरकार का दावा है कि लोगों के संक्रमण मुक्त होने की दर दुनियाभर में भारत में सबसे बेहतर है.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार कल (28 नवंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 13,95,03,803 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 12,83,449 सैंपल कल टेस्ट किए गए.