दिल्ली

delhi

भारत में कोरोना : संक्रमण के रिकॉर्ड 12,881 नए केस, रिकवरी दर लगभग 53%

By

Published : Jun 18, 2020, 10:18 AM IST

Updated : Jun 18, 2020, 7:44 PM IST

corona in india
भारत में कोरोना महामारी

19:32 June 18

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के तीन नए मामले

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा और सोलन जिले में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 589 हो गई है, जिनमें से 201 मामले सक्रिय हैं. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी. 


 

19:28 June 18

केरल में कोरोना के 97 नए मामलों की पुष्टि 

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बताया कि राज्य में आज कोरोना के 97 नए मामले सामने आए. आज एक मौत की सूचना के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गई. राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 2,794 हैं, जिनमें 1,358 सक्रिय मामले हैं. 

19:27 June 18

कर्नाटक में संक्रमण के 210 नए केस

कर्नाटक में कोरोना के 210 नए मामले और 12 मौतें रिपोर्ट हुई है. इसके साथ कुल पॉजिटिव मामले 7,944 हैं और मरने वालों की संख्या 114 है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. 

17:25 June 18

तमिलनाडु में 2,141 नए मामले 

तमिलनाडु में आज 2141 नए कोराना पॉजिटिव मामले रिपोर्ट किए गए हैं. इसके साथ पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 52,334 हुई. 49 मौतों के बाद अब मरने वालों की संख्या 625 पहुंच गई है. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी. 

17:20 June 18

उत्तर प्रदेश  में संक्रमितों की संख्या 15,785

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 630 नए पॉजिटिव केस सामने आए. इसके साथ ही राज्य में अब तक संक्रमण के कुल 15,785 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. इनमें कुल एक्टिव केस 5,659 हैं. पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज लोगों की संख्या 9,638 और मरने वालों की कुल संख्या 488 है. राज्य के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बुधवार को राज्य में 16,546 नमूनों की टेस्टिंग की गई थी. अब तक राज्य में पांच लाख 15 हजार 280 नमूनों की जांच की जा चुकी है. 

14:18 June 18

भारत में कोरोना संक्रमण के फैलाव का राज्यवार विवरण

भारत में कोरोना संक्रमितों का राज्यवार ब्योरा.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को पूर्वाह्न जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण के 3,66,946 पॉजिटिव मामले रिपोर्ट किए जा चुके हैं. इस क्रम में 17 जून तक देशभर में कुल 62,49, 668 लोगों के कोरोना नमूनों की जांच की जा चुकी है,  इनमें 24 घंटे के अंदर की गईं 1,65,412 जांच भी शामिल हैं.

14:17 June 18

देश में 24 घंटे के अंदर 7,390 कोरोना मरीज स्वस्थ

देश में 24 घंटे के दौरान स्वस्थ हुए मरीजों का राज्यवार विवरण.

कोरोना महामारी के फैलाव के बीच देशभर में 24 घंटे के अंदर कुल 7,390 मरीज स्वस्थ घोषित किए गए. इनमें सबसे ज्यादा 1,315 मरीज महाराष्ट्र में स्वस्थ हुए, जहां 

13:53 June 18

कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की दर 53 फीसदी के करीब

देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर.

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. हालांकि मरीजों के ठीक होने की दर भी लगातार सुधर रही है. मौजूदा रिकवरी दर 52.96 फीसदी तक जा पहुंची है.

13:41 June 18

आंध्र प्रदेश में संक्रमण के 299 नए केस  

आंध्र प्रदेश में 24 घंटे के अंदर कोरोना संक्रमण के 299 केस दर्ज किए गए और दो लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में अब तक संक्रमण के 5,854 मामले सामने आ चुके हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 2,779 केस अब भी एक्टिव हैं जबकि 92 लोगों की मौत हुई है. 

12:31 June 18

आठ राज्यों में संक्रमण के 11 हजार से ज्यादा केस

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक आठ राज्यों में संक्रमण के 11 हजार से ज्यादा केस दर्ज किए जा चुके हैं. इनमें महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली व गुजरात के बाद उत्तर प्रदेश (14,598) पांचवें स्थान पर हैं. उसके बाद राजस्थान (13,542), पश्चिम बंगाल (12,300) व मध्य प्रदेश (11,244) का नंबर है. 

12:20 June 18

पश्चिम बंगाल में मृतकों की संख्या 500 के पार

कोरोना संक्रमण से जिन राज्यों में ज्यादा मौतें हुई हैं, उनमें महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात व तमिलनाडु के बाद पश्चिम बंगाल (506) पांचवें स्थान पर है. उसके बाद मध्य प्रदेश (482), उत्तर प्रदेश (435) और राजस्थान (313) हैं. एक सौ से ज्यादा मृतक संख्या वाले राज्यों में तेलंगाना (192), हरियाणा (130) व कर्नाटक (102) भी शामिल हैं.

12:20 June 18

गुजरात में रिकवरी दर 69.46%, अब तक 1,560 मौतें

गुजरात में कोरोना संक्रमण के आंकड़े.

गुजरात में कोरोना महामारी के फैलाव में अपेक्षाकृत कमी आई है. इस क्रम में 69.46 फीसदी की दर से अब तक 17,430 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 516 नए केसों के साथ अब तक संक्रमण के कुल 25,093 मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में अब तक 1,560 लोगों की मौत हुई है.  

12:20 June 18

दिल्ली में 24 घंटे के अंदर 2,414 नए पॉजिटिव केस

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के आंकड़े

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में संक्रमितों की संख्या जिस तेजी से बढ़ रही है, उससे जल्द ही तमिलनाडु पीछे छूट जाएगा. दिल्ली में 24 घंटे के दौरान 2,414 नए केस रिपोर्ट किए गए. इसके साथ ही राज्य में अब तक कुल 47,102 केस सामने आ चुके हैं. इस दौरान कुल 1,904 जानें गई हैं जबकि 17,457 लोग स्वस्थ हुए हैं. इस प्रकार देखें तो मरीजों के ठीक होने की दर 37.06 फीसदी है.

11:39 June 18

तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या 50 हजार के पार

तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के आंकड़े

तमिलनाडु में 24 घंटे के दौरान 2,174 नए पॉजिटिव केस आने के अब तक कुल 50,193 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. मृतकों की संख्या 576 हो चुकी है जबकि कुल 27,624 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

10:24 June 18

महाराष्ट्र में मृतकों का आंकड़ा 5,651 तक पहुंचा

गुरुवार को महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के आंकड़े

महाराष्ट्र में 3,307 नए मामलों के साथ अब तक संक्रमण के कुल 1,16,752 केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं. राज्य में कुल 5,651 मौतें हो चुकी हैं जबकि 50.68 प्रतिशत की दर से 59,166 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. 

10:14 June 18

कोरोना और अनलॉक-1

भारत में कोरोना संक्रमण के आंकड़े

नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 12,881 केस दर्ज किए गए. इसके साथ ही देश में अब तक संक्रमण के कुल 3,66,946 केस सामने आ चुके हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को पूर्वाह्न आठ बजे जरी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे के दौरान कुल 334 लोगों की मौत हुई है. इस महामारी से देश में अब तक कुल 12,237 जानें जा चुकी हैं.  

मंत्रालय के अनुसार देशभर में 1,60,384 लाख केस अब भी एक्टिव हैं. यानी इतने लोगों का देश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. हालांकि अब तक 1,94,325 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं, इनमें 24 घंटे के अंदर स्वस्थ हुए 7,390 लोग भी शामिल हैं.

देश में मरीजों की मौजूदा रिकवरी दर अब तक की सर्वाधिक 52.96 फीसदी है जबकि मृत्यु दर भी तनिक बढ़कर 3.33 फीसदी हो गई है.

Last Updated : Jun 18, 2020, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details