दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश में मृतकों की संख्या एक हजार के पार, बिहार में 1,320 नए केस - लॉकडाउन के बाद अनलॉक

corona in india
भारत में कोरोना

By

Published : Jul 15, 2020, 9:38 AM IST

Updated : Jul 15, 2020, 10:08 PM IST

21:29 July 15

गोवा में 198 नए मामले सामने आए 

गोवा में 198 नए मामले सामने आए और 67 रिकवर हुए हैं. कुल मामलों की संख्या 2951 हो गई है, जिसमें 1259 सक्रिय मामले, 1674 रिकवर और 18 मौतें शामिल हैं.

21:29 July 15

हरियाणा में कोरोना 678 नए मरीज आए सामने

हरियाणा में कोरोना 678 नए मामले दर्ज किए गए, राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 23,306 हो गई है, जिसमें 17,667 रिकवर मामले, 5320 सक्रिय मामले और 319 मौतें शामिल हैं. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी. 

21:28 July 15

मणिपुर में कोरोना के 28 मामले दर्ज किए गए 

मणिपुर में पिछले 24 घंटों में 28 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं, कुल मामलों की संख्या 1700 हो गई है, जिनमें 620 सक्रिय मामले और 1080 रिकवर मामले शामिल हैं.


 

21:28 July 15

पश्चिम बंगाल में 20 मौतें

पश्चिम बंगाल में आज 1,589 नए मामले दर्ज किए गए और 20 मौतें हुई हैं. 12,747 सक्रिय मामलों, 20,680 डिस्चार्ज मामले और 1,000 मौतों सहित मामलों की कुल संख्या 34,427 हो गई है. 

21:28 July 15

दिल्ली में 1647 पॉजिटिव मामले सामने आए

दिल्ली में आज कोरोना के 1647 पॉजिटिव मामले सामने आए और 41 मौतें हुई हैं. 17807 सक्रिय मामलों, 95699 रिकवर/डिस्चार्ज/विस्थापित मामलों और 3487 मौतों सहित कुल मामलों की संख्या बढ़कर 116993 हो गई. 

21:28 July 15

मुंबई में 62 लोगों की मौत

मुंबई में आज 1390 नए मामले सामने आए और 62 मौतें हुई हैं. कुल मामलों की संख्या बढ़कर 96253 हो गई, जिसमें 67830 डिस्चार्ज मामले, 22959 सक्रिय मामले शामिल हैं. अब तक कुल 5464 मौतें हुई हैं. बृहन्मुंबई नगर निगम ने यह जानकारी दी. 
 

21:28 July 15

कर्नाटक में 3176 नए मामले आए सामने

कर्नाटक में आज कोरोना के 3176 नए मरीज सामने आए हैं, जिनमें से 1975 मामले बेंगलुरु से हैं. 87 लोगों की मौत भी हुई है, जिससे कुल मामलों की संख्या 47253 और मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 928 हो गया है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. 

21:28 July 15

गुजरात में 925 नए मामले दर्ज

गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 925 मामले सामने आए और 10 मौतें हुईं. इसके साथ ही 31,346 डिस्चार्ज और 2,081 मौतों सहित राज्य में मामलों की कुल संख्या बढ़कर 44,648 हो गई. राज्य स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. 


 

21:26 July 15

मध्य प्रदेश में 638 नए मामले दर्ज

मध्य प्रदेश में आज 638 नए मामले सामने आए और 9 मौतें हुई हैं, जिससे सक्रिय मामलों की संख्या 5,053 हो गई है, 682 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. आज 18,783 नमूनों की जांच की गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. 

21:25 July 15

पंजाब में कोरोना के 288 नए मरीज आए सामने

पंजाब में आज कोरोना के 288 नए मामलों के साथ कुल मामलों का आंकड़ा 8799 तक पहुंच गया है. 

21:23 July 15

महाराष्ट्र में 233 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में आज 233 मौतें और 7975 नए मामले सामने आए. राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,75,640 हो गई. 3606 रोगियों को आज छुट्टी दे दी गई. राज्य में अब तक 1,52,613 मरीज पूरी ठीक होने के ठीक हो गए हैं. राज्य में रिकवरी रेट 55.37 फीसदी है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. 


 

21:23 July 15

उत्तराखंड 104 नए मरीज 

उत्तराखंड में आज 104 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल मामले 3785 हो गए हैं. जिनमें 2948 रिकवर और 754 सक्रिय मामले शामिल हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.


 

18:23 July 15

धारावी में 23 नए मरीज 

मुंबई के धारावी इलाके में आज 23 नए मामले सामने आए हैं. 99 सक्रिय केस सहित कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,415 हो गई है. बृहन्मुंबई नगर निगम ने यह जानकारी दी.

18:21 July 15

केरल में कोरोना के 623 नए मरीज 

केरल में कोरोना के 623 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 157 मामले तिरुवनंतपुरम के हैं. 4,880 सक्रिय केस सहित कुल मामलों की संख्या बढ़कर 9,553 हो गई. मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने यह जानकारी दी. 

18:20 July 15

आईटीबीपी के 35 कर्मी पाए गए कोरोना पॉजिटिव

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के 35 कर्मियों को पिछले 24 घंटे में कोरोना के लिए पॉजिटिव पाया गया है. अब तक कुल 356 कर्मी रिकवर हुए हैं और 348 सक्रिय मामले हैं . 

18:18 July 15

बीएसएफ के 48 जवान स्वस्थ

सीमा सुरक्षा बल (BSF) में पिछले 24 घंटों में 68 नए मामले सामने आए और 48 रिकवरी दर्ज की गई. बीएसएफ में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,093 है. इनमें 1,060 रिकवर मामले और 1,024 सक्रिय मामले शामिल हैं. 

17:14 July 15

पुदुचेरी में संक्रमण के कुल 1,596 मामले  

पुदुचेरी में आज 67 नए मरीज सामने आए हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या 1596 हो गई है. संक्रमितों में 686 सक्रिय मामले और 21 मौतें शामिल हैं. पुदुचेरी स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. 

16:16 July 15

बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले 20 हजार के पार

बिहार में 1,320 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 20,173 हो गई है. अब तक 13,019 लोग ठीक हो चुके हैं. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी.

16:12 July 15

उत्तर प्रदेश में कोरोना से अब तक एक हजार से ज्यादा मौतें 

उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी दी कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1,685 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. राज्य में फिलहाल कुल 14,628 एक्टिव केस हैं जबकि पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज लोगों की संख्या 25,743 हो गई है. अब तक 1,012 संक्रमित लोगों की मृत्यु हुई है.  

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश में 45,302 नमूनों की जांच की गई. इस प्रकार प्रदेश में अब तक 12,77,241 नमूनों की जांच की गई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश नमूनों की जांच के मामले में तमिलनाडु और महाराष्ट्र के बाद तीसरे नंबर पर आ गया है. अगर हम पॉजिटिव केसों की बात करें तो यूपी में इन दोनों राज्यों के मुकाबले काफी कम केस हैं.

14:04 July 15

गोवा में 10 अगस्त तक प्रतिदिन 10 घंटे का जनता कर्फ्यू

गोवा में कोरोना वायरस का संक्रमण फिर फैलने लगा है. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने राज्य में 10 अगस्त तक पूर्वाह्न आठ बजे से शाम छह बजे तक (कुल 10 घंटे) जनता कर्फ्यू की घोषणा की है. इस दौरान स्वास्थ सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.

13:12 July 15

राजस्थान में  235 नए संक्रमित केस दर्ज

राजस्थान में कोरोना का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार सुबह की रिपोर्ट में 235 नए पॉजिटिव केस के साथ दिन की शुरुआत हुई पूर्वाह्न 10.30 बजे तक तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में मौतों का आंकड़ा 527 तक पहुंच गया है. दरअसल कोरोना का मीटर 'अनलॉक-2' के बाद परेशानी बढ़ा रहा है. राजस्थान में अब तक कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 25,806 पहुंच चुकी है. अब 6080 केस एक्टिव हैं.

13:04 July 15

कोयम्बटूर के जिला कलेक्टर कोरोना पॉजिटिव

कोयम्बटूर के जिला कलेक्टर कोरोना संक्रमित.

तमिलनाडु में कोयम्बटू के जिला कलेक्टर के. राजामणि कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें बुधवार को कोवई मेडिकल सेंटर एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. कोयम्बटूर में कोरोना की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों में अग्रिम भूमिका निभा रहे कलेक्टर ने बीते सोमवार को ज्वर के साथ गले में सूजन महसूस किया. उन्होंने मंगलवार को अपनी कोरोना जांच कराई, जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए.

13:01 July 15

केजरीवाल बोले- सामूहिक प्रयास से दिल्ली में सुधर रही स्थिति

ईटीवी भारत की रिपोर्ट.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के मद्देनजर राज्य में ठीक हो रही स्थिति को सबके सहयोग और मिलकर काम करने का नतीजा बताया है. उन्होंने कहा है कि पिछले एक महीने में दिल्ली के सभी लोगों, मेडिकल स्टाफ्स, समाजसेवी और धार्मिक सभी संस्थाओं और सभी सरकारों ने मिलकर शानदार काम किया है, जिसकी वजह से कोरोना की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा, 'कोई यह कहे कि हम अकेले कोरोना से लड़ लेंगे, तो यह गलत है.'

केजरीवाल ने कहा, 'कोरोना से लड़ाई का हमारा मैनेजमेंट सबके सहयोग की नींव पर आधारित है. हम सबको साथ लेकर आए. हम केंद्र सरकार के पास भी गए, समाजसेवी संस्थाओं के पास भी गए और डॉक्टर्स के एनजीओ से भी मदद ली. इसके बाद हमने टेस्टिंग बढ़ाई और इसमें होम आइसोलेशन की रणनीति का बड़ा योगदान दिखा. अब लोग बिना डर के टेस्ट करा रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि पॉजिटिव आए भी तो घरपर इलाज हो जाएगा.'

12:51 July 15

देशभर में 24 घंटे के भीतर रिकॉर्ड 20,572 मरीज स्वस्थ, रिकवरी रेट 63.24%

देश में कोरोना से स्वस्थ हो चुके मरीजों का राज्यवार ब्यौरा.

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच बीते 24 घंटे के दौरान देशभर में रिकॉर्ड 20,572 मरीज स्वस्थ हुए. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देशभर में कुल संक्रमितों में अब तक 5,92,032 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. फिलहाल देश में अब भी कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 3,19,840 है. उपरोक्त इंफोग्राफ में देश के भिन्न राज्यों में अब तक स्वस्थ हुए मरीजों का ब्यौरा उपलब्ध है.

12:48 July 15

एक दिन में रिकॉर्ड 3.20 लाख से ज्यादा कोविड-19 जांच

देश में कोरोना की जांच का अपडेट.

कोरोना महामारी के बीच एक दिन (14 जुलाई) में रिकॉर्ड 3,20,161 लोगों की कोविड-19 जांच की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 14 जुलाई तक देशभर में कुल 1,24,12,664 लोगों की जांच की गई.

11:55 July 15

बिहार राजभवन के 20 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

बिहार में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. यहां राजभवन में कोरोना संक्रमण के 20 मामले सामने आए हैं.   

10:08 July 15

बिहार में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल कोरोना पॉजिटिव

बिहार में कोरोना

पटना :बिहार बीजेपी में कोरोना विस्फोट थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. साथ ही उनकी पत्नी मंजू चौधरी और मां भी कोरोना से संक्रमित पाई गईं हैं. इससे पहले बिहार बीजेपी के कई नेताओं की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी.

संजय जायसवाल कोरोना पॉजिटिव
संजय जायसवाल अपने पैतृक आवास बेतिया में हैं और वहीं पर होम क्वारंटीन हैं. कोरोना संक्रमित पाए जाने से पहले उन्होंने जिन लोगों से मुलाकात की थी, वे सभी संदिग्ध माने जा रहे हैं. जायसवाल के सुरक्षाकर्मी और दूसरे अन्य लोग भी कोरोना की जद में आ सकते हैं. हालांकि बेतिया के जिलाधिकारी ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि अभी तक इसकी सूचना उन्हें नहीं मिली है, लेकिन अगर संजय जायसवाल कोरोना संक्रमित हैं तो एहतियातन सुरक्षा के लिए जो भी कदम उठाने हैं उठाए जाएंगे.

बिहार बीजेपी में कोरोना विस्फोट
बताएं कि बिहार बीजेपी में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. बिहार बीजेपी में हुए इस कोरोना विस्फोट से पहले सोमवार को 80 नेताओं का सैम्पल लिया गया था. जिसमें से 30 से ज्यादा नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. बिहार में नेताओं की इतनी बड़ी तादाद में कोरोना पॉजिटिव होने के बाद लोग काफी डरे हुए हैं. कई सरकारी विभाग के लोग भी इस बीमारी की चपेट में हैं. जिससे तमाम राजनीतिक और गैर-राजनीतिक लोगों की चिंता बढ़ गई हैं.

असल में पिछले दिनों बीजेपी दफ्तर में बैठकों का दौर चल रहा था. जहां टिकट की चाह रखने वाले 150 से 200 नेता और उनके समर्थक शामिल हुए थे. आशंका यह भी जताई जा रही है कि हो सकता है कि इसी के बाद बीजेपी के कई नेता कोरोना की जद में आए हों. 

09:53 July 15

गुजरात में कोरोना के कुल केस 43 हजार के पार

गुजरात में कोरोना के आंकड़े.

कोरोना संक्रमण से प्रभावित शीर्ष राज्यों में गुजरात पांचवे नंबर पर है, जहां पुष्ट मामलों का आंकड़ा 43,637 पहुंच गया है. वहीं अब तक कोरोना से राज्य में 2,069 मौतें हो गई हैं. 30503लोग अब तक संक्रमण से उबर चुके हैं. 11,065 एक्टिव केस हैं.  

09:53 July 15

बढ़ते संक्रमण के बीच शीर्ष राज्यों में चौथे स्थान पर पहुंचा कर्नाटक

कर्नाटक में कोरोना के आंकड़े.

कोरोना संक्रमण से प्रभावित शीर्ष राज्यों में गुजरात को पीछे छोड़ कर्नाटक चौथे स्थान पर पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के दौरान सामने आए 2,496 नए केस के साथ यहां कुल मामले 44,077 हो गए हैं. एक्टिव केस की कुल संख्या 25,845 है जबकि राज्य में पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज लोगों की संख्या 17,390 है. अब तक इस महामारी से 842 लोगों की मौत हुई है.  

09:53 July 15

दिल्ली में मरीजों की रिकवरी दर 80.83 फीसदी

दिल्ली में कोरोना के आंकड़े.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण के अब तक 1,15,346 पुष्ट मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राजधानी में मरने वालों का आंकड़ा 3,446 पहुंच गया है. वहीं 18,664 एक्टिव केस हैं. अब तक 93,236 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. मरीजों की मौजूदा रिकवरी दर 80.83 फीसदी है.

09:52 July 15

तमिलनाडु में 2,099 लोगों की मौत

तमिलनाडु में कोरोना के आंकड़े.

तमिलनाडु कोरोना संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि अब तक तमिलनाडु में कुल 1,47,324 पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं. इनमें 47,915 एक्टिव केस हैं जबकि 2,099 लोगों की मौत हो चुकी है. 97,310 लोग स्वस्थ हो गए हैं.  

09:30 July 15

महाराष्ट्र में 1,07,963 एक्टिव केस

महाराष्ट्र में कोरोना के आंकड़े.

कोरोना संक्रमण से प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र शीर्ष पर है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि महाराष्ट्र में अब तक में कुल 2,67,665 पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं. इनमें 1,07,963 एक्टिव केस हैं जबकि 1,49,007 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में इस महामारी से अब तक 10,482 जानें गई हैं.

08:00 July 15

भारत में कोरोना

भारत में कोरोना संक्रमण के अद्यतन आंकड़े

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 29,429 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही देशभर में संक्रमण के कुल मामले 9,36,181 तक जा पहुंचे हैं. इस महामारी से देश में अब तक 24,309 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें बीते 24 घंटे के अंदर हुईं 582 मौतें भी शामिल हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 3,19,840 हो गई है. कुल संक्रमितों में 5,92,032 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. इनमें बीते 24 घंटे के दौरान स्वस्थ करार दिए गए रिकॉर्ड 20,572 लोग शामिल हैं. 

देश में मरीजों के ठीक होने की दर तनिक और सुधार के साथ 63.24 फीसदी हो गई है. इसके विपरीत मौजूदा मृत्यु दर 2.60 फीसदी है.

कोरोना से प्रभावित शीर्ष 10 राज्य
आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित 10 राज्यों में महाराष्ट्र (2,67,665) शीर्ष पर हैं. उसके बाद तमिलनाडु (1,47,324), दिल्ली (1,15,346), कर्नाटक (44,077), गुजरात (43,637), उत्तर प्रदेश (39,724), तेलंगाना (37,745), आंध्र प्रदेश (33,019), पश्चिम बंगाल (32,838) और राजस्थान (25,571) हैं.

कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा 10,695 मौतें भी महाराष्ट्र में ही हुई हैं. उसके बाद दिल्ली (3,446), तमिलनाडु (2,099), गुजरात (2,069), उत्तर प्रदेश (983), पश्चिम बंगाल (980), कर्नाटक (842), मध्य प्रदेश (673), राजस्थान (525) व आंध्र प्रदेश (408) हैं.

Last Updated : Jul 15, 2020, 10:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details