दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यहां पढ़ें, देशभर की कोविड-19 से जुड़ी बड़ी खबरें

भारत में कोरोना महामारी का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. सिर्फ एक दिन को छोड़कर पिछले सात अगस्त से प्रतिदिन 60,000 से अधिक मामले सामने आए हैं. 11 अगस्त को देश में कोरोना संक्रमण के 53,601 मामले दर्ज किए गए थे. अच्छी बात यह है कि कोरोना मृत्यु दर घटकर 1.93 प्रतिशत रह गई है. वर्तमान में देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,77,444 सक्रिय मामले हैं, जो कुल मामलों का 26.16 प्रतिशत है.

COVID-19 news from across the nation
भारत में कोरोना

By

Published : Aug 16, 2020, 10:26 PM IST

हैदराबाद :भारत में एक दिन में कोविड-19 के 63,490 नए मरीज सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 25,89,682 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, रविवार तक 18,62,258 लोगों के स्वस्थ होने के साथ देश में कोविड-19 मरीजों के बीमारी से उबरने की दर भी बढ़कर 71.91 तक पहुंच गई है.

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 11 अगस्त को छोड़ दें, तो सात अगस्त से देश में रोजाना कोरोना वायरस से संक्रमण के 60 हजार से अधिक नये मामले सामने आ रहे हैं, जबकि 11 अगस्त को 53,601 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.

भारत में कोरोना

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक गत 24 घंटे में 944 संक्रमितों की मौत हुई है, जिन्हें मिलाकर देश में इस महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 49,980 हो गई.

मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 से लोगों की मौत की दर में गिरावट आई है और अब यह 1.93 प्रतिशत रह गई है. देश में इस समय 6,77,444 कोविड-19 मरीज उपचाराधीन हैं जो कुल संक्रमितों का 26.16 प्रतिशत है.

भारत में सात अगस्त को कोविड-19 मरीजों की संख्या 20 लाख के पार हो गई थी. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक 15 अगस्त तक देश में 2,93,09,703 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 7,46,608 नमूनों की जांच शनिवार को की गई.

दिल्ली
दिल्ली में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा एक लाख 52 हजार को पार कर चुका है. लेकिन बीते 24 घंटे में मात्र 652 केस सामने आए हैं, हालांकि बीते 24 घंटे के दौरान टेस्ट भी काफी कम हुए हैं. आज की इस बढ़ोत्तरी के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,52,580 हो गई है, वहीं कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 6.08 फीसदी पर पहुंच गई है.

दिल्ली में लगातार बड़ी संख्या में लोग कोरोना को मात भी दे रहे हैं. बीते 24 घंटे में दिल्ली में 1310 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. आज की बढ़ोत्तरी के बाद दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा 1,37,561 हो गया है. वहीं कोरोना रिकवरी रेट अब रिकॉर्ड 90.15 फीसदी पर आ गया है. आपको बता दें कि यह दूसरी बार है, जब दिल्ली में कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा 90 फीसदी के पार पहुंचा है.

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर केंद्र सरकार से जारी निर्देश और गाइडलाइन का पालन करते हुए दिल्ली सरकार ने अपनी तरफ से आगामी गणेश चतुर्थी और मुहर्रम को लेकर आदेश जारी किया है. इस आदेश के अनुसार, इस बार दिल्ली में मुहर्रम के दौरान जुलूस या ताजिया निकालने पर पाबंदी रहेगी. इसी तरह, गणेश चतुर्थी पर भी भगवान गणेश की सार्वजनिक मूर्ति स्थापना या पांडाल बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

बिहार
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,187 नए मामलों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,01,906 हो गया है, जबकि इस बीमारी से अब तक 537 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. बिहार के सभी जिले इस वायरस की चपेट में हैं. रविवार को 2,187 नए मामलों की पुष्टि के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद बढ़कर 1,04,093 गई है.

झारखंड
झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 22,672 पहुंच गया है. इनमें कुल 14,181 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 229 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में अब तक 4,48,188 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. वहीं कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 62.54% है. राज्य में मृत्यु दर 1.01% हो गई है.

उत्तराखंड
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. प्रदेश में आज 235 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं, अब तक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 12,175 पहुंच चुका है. जबकि, 8100 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. हालांकि, 44 प्रवासी भी रिकवर हो चुके हैं.

वहीं, एक बार फिर से संक्रमण के बढ़ते मामले ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. प्रदेश में 3,879 एक्टिव केस हैं. आज 352 लोगों ने कोरोना को मात दी है. अब प्रदेश में रिकवरी रेट घट रही है. प्रदेश में अभी रिकवरी रेट 66.53% है. वहीं, प्रदेश में 152 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इन मरीजों की मौत अन्य कोमोरबिडिटी (अन्य बीमारियों) की वजह से हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details