हैदराबाद :स्वास्थ्य मंत्रालय और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 24घंटे में 1,130मौतों सहित86,961मामलों में भारत में कोविड 19 मामलों की संख्या बढ़कर 5,487,580हो चुकी हैं, जिनमें 4,396,399ठीक हुए मामले हैं.
नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 10,03,299 कोरोना केस एक्टिव हैं, जबकि देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 87,882 तक पहुंच गई है. आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं. इससे पहले सोमवार पूर्वाह्न आठ बजे स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटे में 86,961 नए कोरोना केस रिपोर्ट किए गए. इन आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र कोरोना संक्रमण के मामले में सबसे अधिक प्रभावित राज्य है.
तेजी से बदलते आंकड़ें
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, एक्टिव दर 18.28 प्रतिशत है. वहीं 80.12 प्रतिशत डिस्चार्ज हुए हैं, जबकि मृत्यु दर 1.60 प्रतिशत है. कोविड 19 का ये आंकड़ा दिन प्रतिदिन तेजी से बदल रहा है.