- दिल्ली के अस्पतालों में सिर्फ दिल्लीवालों का इलाज, खुलेंगे बॉर्डर
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा एलान किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार और निजी अस्पतालों में सिर्फ दिल्ली वासियों का ही इलाज होगा. हालांकि, केंद्र सरकार के अस्पतालों में पहले की तरह सबका इलाज होता रहेगा. केजरीवाल ने सोमवार से दिल्ली सीमा पर आवाजाही को लेकर जो प्रतिबंध लगाए थे, उसे हटाने की भी घोषणा कर दी है.
- शाह के विरोध में तेजस्वी का 'गरीब अधिकार दिवस,' 11 मिनट तक बजाईं थालियां
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) विधायक तेजस्वी यादव ने गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअल रैली का विरोध किया है. आरजेडी ने इस दिन को गरीब अधिकार दिवस के रूप में मना रही है. इसके तहत भूखे, गरीब, बेरोजगार और प्रवासी मजदूर सुबह 11:00 से 11 मिनट तक थाली बाजार कर विरोध प्रदर्शन किया.
- कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 287 लोगों की मौत
कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण भारत में पिछले 24 घंटे में 287 लोगों की मौत हो चुकी है. इसी के साथ पूरे भारत में कोरोना संक्रमण से 6900 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा संक्रमित लोगों का आंकड़ा 2.46 लाख के आंकड़े को पार कर गया है. इसी के साथ भारत दुनियाभर में पांचवां सबसे प्रभावित देश बन गया है.
- बिहार के लोगों से शाह का संवाद, ऑनलाइन रैली के लिए बने 72 हजार से अधिक केंद्र
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के लोगों को ऑनलाइन संबोधित करेंगे. यह ऑनलाइन रैली भाजपा के एक महीने चलने वाले अभियान का हिस्सा है, जिसमें मोदी सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित किया जा रहा है. केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ पर यह आयोजन किया जा रहा है.
- गुजरात : कोरोना से होने वाली मृत्यु दर में पहले स्थान पर पहुंचा अहमदाबाद
गुजरात देश के सबसे विकसित राज्यों में शुमार है, लेकिन कोविड-19 महामारी ने यहां की स्वास्थ्य सेवाओं के खोखलेपन को उजागर कर दिया है. छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड जैसे राज्यों में कोरोना वायरस रोगियों की मृत्यु दर गुजरात की तुलना में बहुत कम है. गुजरात में मृत्यु दर राष्ट्रीय मृत्यु दर के दोगुने से भी 2.8 प्रतिशत अधिक है. इसके बाद कोरोना से होने वाली मौतों से अहमदाबाद भारत में पहले स्थान पर पहुंच गया है. पढ़ें पूरी खबर...
- इतिहास के पन्नों में दर्ज है भारत-चीन के बीच पुराना गतिरोध