सिवाना (बाड़मेर): जिले के समदड़ी क्षेत्र के होतरड़ा गांव के समीप होतरड़ी नाडी से रावली ढाणी जाने वाली ग्रेवल सड़क पर हुए दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की जान दर्दनाक मौत हो गई. हादसा शनिवार सुबह करीब 8:30 बजे हुआ. जहां समदड़ी क्षेत्र में आयोजित कारों की रेसिंग के दौरान एक तेज रफ्तार कार ने बाइक पर जा रहे दंपति और उनके एक बच्चे को चपेट में ले लिया.
इस भयानक टक्कर में मौके पर ही पति-पत्नी और उनके मासूम बच्चे की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल पर सवार नरेंद्र कुमार पुत्र मिश्रीलाल, पुष्पा देवी पत्नी नरेंद्र कुमार और जितेंद्र पुत्र नरेंद्र कुमार मोटरसाइकिल से अपने खेत जा रहे थे, जहां सामने से आ रही तेज रफ्तार रेसिंग कार ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही तीनों की मौत हो गई.