LIVE : भारत में मृत्युदर 1.5 प्रतिशत से नीचे आई
13:59 November 01
30,001 से दो लाख मामलों वाले राज्य
13:57 November 01
कोरोना के सबसे ज्यादा मामलों वाले राज्य
11:00 November 01
1-30,000 मामलों वाले राज्य
10:59 November 01
कोरोना की रिकवरी दर
कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर 91.54 प्रतिशत तक पहुंच गई है.
10:54 November 01
📢कोविड लाइव अपडेट
📍कोरोना वायरस ट्रैकर (एक नवंबर 2020, सुबह 8 बजे तक के आंकड़े)
➡️कुल मामले: 81,84,082
➡️ठीक हुए मामले: 74,91,513 (91.54%)👍
➡️एक्टिव मामले: 5,70,458 (6.97%)
➡️मौतें: 1,22,111 (1.49%)
10:20 November 01
कोविड टेस्टिंग अपडेट
आईसीएमआर के अनुसार पिछले 24 घंटे मे देश भर में 10.91 लाख से अधिक कोविड-19 टेस्ट हुए, जबकि देश में अब तक कुल 10,98,87,303 टेस्ट हो चुके हैं.
10:07 November 01
81 लाख पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या81,84,083हो गई है. देश में5,70,458लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है. वहीं74,91,513 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के 46,964नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 81,84,083 हो गए हैं. वहीं संक्रमण से470लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर1,22,111हो गई है.
09:28 November 01
कोविड-19 को लेकर उच्च स्तरीय बैठक
देश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग जारी है, दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों को थामने के लिए केंद्रीय सचिव ने आज उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है.
08:55 November 01
भारत में कोरोना लाइव
नई दिल्ली : भारत में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की मृत्यु दर (सीएफआर) बीते शनिवार को 1.5 प्रतिशत से नीचे आ गई.
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या81,84,083हो गई है. वहीं 74,91,513 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी और मृत्यु दर को नीचे रखने का श्रेय केंद्र सरकार के नेतृत्व वाली 'जांच करने, संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने और उपचार करने' की रणनीति को दिया'
उसने बताया कि देश में प्रति 10 लाख लोगों में मौत की दर बहुत कम (88) है.
मंत्रालय ने बताया कि 23 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में सीएफआर राष्ट्रीय औसत से कम है, जबकि कुल मृतकों में से 65 प्रतिशत लोगों की मौत पांच राज्यों में हुई है. उसने बताया कि शुक्रवार को कुल 551 लोगों की मौत हुई और संक्रमण से रोजाना मारे जा रहे लोगों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. मंत्रालय ने बताया कि सीएफआर गिरकर 1.49 प्रतिशत हो गई है.
मंत्रालय ने बताया कि जिन लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है, उनमें से 65 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र (36.04 प्रतिशत), कर्नाटक (9.16 प्रतिशत), तमिलनाडु (9.12 प्रतिशत), उत्तर प्रदेश (5.76 प्रतिशत) और पश्चिम बंगाल (5.58 प्रतिशत) से आये हैं.
उसने बताया कि मौत के 85 प्रतिशत मामले 10 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों- महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, गुजरात और मध्य प्रदेश से हैं.
मंत्रालय ने बताया कि जो लोग स्वस्थ हुए हैं, उनमें से 79 प्रतिशत लोग 10 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में हैं.