पुदुचेरी में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में पांच मौतें हो गई हैं और 244 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 77 लोग स्वस्थ हुए. राज्य में कुल मामले 4,862 हो गए हैं. 1873 एक्टिव केस हैं. 2914 लोग ठीक हो गए हैं और अब तक 75 लोगों की मौत हो चुकी है.
LIVE : 24 घंटे में रिकॉर्ड 62,538 मामले, संक्रमितों की संख्या 20 लाख के पार - corona virus
14:20 August 07
पुदुचेरी में कोरोना का कहर, पांच की मौत
13:34 August 07
हिमाचल में 1,124 एक्टिव केस, 12 की मौत
हिमाचल प्रदेश में कुल 3,061 कोरोना संक्रमित लोग हैं, इसमें से 1,124 एक्टिव हैं और 1,665 ठीक हो गए हैं. वहीं 12 लोगों की मौत हो गई है.
11:58 August 07
ओडिशा में 1,833 नए मामले
ओडिशा में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 1,833 नए मामले सामने आए हैं, इससे कुल संक्रमितों की संख्या 42,550 हो गई है. 26,887 लोग स्वास्थ हो गए हैं और 15,370 एक्टिव केस हैं.
11:56 August 07
दिल्ली में 24 घंटे में 1,008 लोग स्वस्थ
दिल्ली में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 1,299 नए मामले सामने आए हैं. और 1,008 लोग स्वस्थ हुए हैं. इससे कुल संक्रमितों की संख्या 1,41,531 हो गई है. 10,348 एक्टिव केस हैं. 3,024 लोगों का इलाज किया जा रहा है.
11:07 August 07
तेलंगाना में कुल मामलों की संख्या 75,257
तेंलगाना में छह अगस्त को 12 मौतें और 2,207 नए मामले दर्ज किए गए. राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 75,257 हो गई है. इसके साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 601 हो चुका है.
11:00 August 07
राजस्थान में 422 नए मामले
राजस्थान में पिछले 24 घंटे में छह लोगों की मौत बुई और 422 नए मामले सामने आए हैं. कुल संक्रमितों का आंकड़ा 49,418 हो गया है. स्वस्थ लोगों की संख्या 35,186 हो गई है और 13,469 एक्टिव केस हैं. कुल 763 लोग कोरोना के चलते अपनी जान गवां चुके हैं.
10:37 August 07
एक दिन में 5.74 लाख से ज्यादा कोविड-19 जांच
कोरोना महामारी के बीच एक दिन (6 अगस्त) में 5,74,783 लोगों की कोविड-19 जांच की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 6 अगस्त तक देशभर में कुल 2,27,24,134 लोगों की जांच की गई.
10:33 August 07
जम्मू-कश्मीर में लॉकडाउन जारी
कोविड-19 मामलों में वृद्धि के कारण कश्मीर घाटी में लॉकडाउन जारी है. निजी और सरकारी वाहनों को आने-जाने की अनुमति है लेकिन रेड जोन में आने वाले सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद हैं.
06:48 August 07
कोरोना वायरस भारत लाइव
नई दिल्ली : कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटों की बात करें, तो देश में कोरोना के 62,538 नए मामले सामने आए हैं.
गौरतलब है कि कोरोना का आंकड़ा 20,27,075 हो गया है. इसमें कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 6,07,384 है. इसके साथ ही 13,78,106 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. वहीं देश में कोरोना से 41,585 लोगों की मौत हो गई है.
कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य
- महाराष्ट्र : स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में कुल मामलों की संख्या 4,79,779 हो चुकी है. राज्य मौतों के मामले में भी शीर्ष पर है, जहां कोरोना से 16,792 मौतें हो चुकी हैं.
- तमिलनाडु :महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु कोरोना संक्रमण के मामले में शीर्ष पर है. राज्य में अब तक कुल 2,79,744 मामले सामने आ चुके हैं. राज्य में कुल 4,571 मौतें हुई हैं.
- आंध्र प्रदेश :राज्य में कोरोना का आंकड़ा 1,96,789 पर पहुंच गया है. आंध्र प्रदेश कोरोना संक्रमण के मामलों में देश में तीसरे स्थान पर है और 1,753 लोगों की मौत हो गई है.
- कर्नाटक :राज्य में1,58,254 कुल मामले हो चुके हैं. कर्नाटक मौतों के मामले में चौथे स्थान पर है, जहां कुल 2,897 मौतें हुई हैं.
- दिल्ली :राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब धीमी होती दिखाई पड़ रही है. दिल्ली में कोरोना के कुल आंकड़े1,41,531 पर पहुंच गए हैं. मौतों के आंकड़ों की अगर बात करें, तो राजधानी में 4,059 कुल मौतें हुईं हैं, जो देश में तीसरे नंबर पर हैं.