दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मानव त्वचा पर नौ घंटे तक जीवित रह सकता है कोरोना वायरस - human skin

कोरोना वायरस मानव त्वचा पर नौ घंटे तक जीवित रह सकता है. यह बात एक अध्ययन में सामने आई है. अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए हाथ की उचित स्वच्छता जरूरी है.

coronavirus
coronavirus

By

Published : Oct 9, 2020, 8:54 PM IST

नई दिल्ली :कोरोना वायरस के मामले भारत में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में एक अध्य्यन में पता चला है कि कोरोना वायरस मानव त्वचा पर नौ घंटे तक जीवित रह सकता है.

अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि इन्फ्लूएंजा ए वायरस (आईएवी) मानव त्वचा पर दो घंटे जीवित रह सकता है. इन अनुसंधानकर्ताओं में जापान स्थित क्योटो प्रीफेक्चरल यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिसिन के अनुसंधानकर्ता भी शामिल थे.

यह अध्ययन पत्रिका क्लीनिकल इंफेक्शस डिजीज में प्रकाशित हुआ है. इस अध्ययन में यह बात भी सामने आई कि दोनों ही वायरस हैंड सेनिटाइजर से निष्क्रिय हो जाते हैं. यह निष्कर्ष कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए हाथ धोने या सेनिटाइजर का उपयोग करने के महत्व को दर्शाता है.

पढ़ें-कोरोना वैक्सीन के लिए सरकार ने शुरू की गोदामों की पहचान की कवायद

अनुसंधानकर्ताओं ने पत्रिका में लिखा है कि कोविड-19 के मानव त्वचा पर नौ घंटे तक जीवित रहने से आईएवी की तुलना में संपर्क संक्रमण का जोखिम बढ़ सकता है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए हाथ की उचित स्वच्छता जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details