नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार रात जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 2547 हो गई, जबकि 162 लोग ठीक भी हो चुके हैं. वहीं इस महामारी से अब तक 62 मरीजों की मौत हो चुकी है. वायरस के प्रसार को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को 21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी, जिसका आज दसवां दिन है.
अलग-अलग राज्यों में संक्रमितों की संख्या
देश में सबसे अधिक मामले 335 महाराष्ट्र, फिर केरल में 265 और उसके बाद तमिलनाडु में 234 मामले हैं. दिल्ली में कोराना वायरस के मामलों की संख्या 152 हो गई है.
उत्तर प्रदेश में 113, कर्नाटक में 110 और तेलंगाना में 96 मामले हैं. वहीं राजस्थान में 129, मध्य प्रदेश में 99, आंध्र प्रदेश में 86, गुजरात में 82 और जम्मू-कश्मीर में 62 लोग संक्रमित हैं.
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से दस मामले सामने आए हैं. छत्तीसगढ़ में नौ मामले, जबकि उत्तराखंड में अब तक सात मामले सामने आए हैं.
गोवा में कोरोना वायरस के पांच मामले सामने आए हैं. ओडिशा में चार मामले हैं जबकि पुडुचेरी और हिमाचल प्रदेश में तीन-तीन मामले दर्ज किए गए हैं. असम, झारखंड, मिजोरम और मणिपुर में एक-एक मामले सामने आने की खबर है.