नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए आईसीएमआर ने सोमवार को कहा कि वह आने वाले दिनों में जांच क्षमता एक लाख प्रतिदिन तक बढ़ाने के साथ ही कई अन्य चिकित्सकीय उपायों की योजना बना रहा है.
शीर्ष स्वास्थ्य अनुसंधान निकाय ने कहा, हम कोविड-19 की जांच करने की क्षमता और अवसंरचना वाले कई सरकारी और निजी प्रयोगशालाओं, शोध संस्थानों और मेडिकल कॉलेजों की भी पहचान कर उनके साथ बातचीत कर रहे हैं.
आईसीएमआर मौजूदा प्रयोगशालाओं में 24 घंटे कार्यान्वयन का मॉडल, दस्तावेजीकरण सहित अन्य कार्यों के लिए कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के लिए सरकार से बातचीत, कोविड-19 जांच में सुविधा के लिए पीसीआर मशीनों का प्रयोग और प्रयोगशाला में औपचारिकताएं कम करने जैसे उपायों पर काम कर रही है.