दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोविड-19 की जांच के लिए क्षमता बढ़ाने की योजना बना रहा आईसीएमआर - icmr on covid 19

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कोविड-19 की जांच के लिए 200 से अधिक सरकारी और निजी प्रयोगशालाओं को अनुमति दे दी है. यह परीक्षण पीसीआर मशीनों के जरिये किया जाएगा.

कोविड-19
कोविड-19

By

Published : Apr 7, 2020, 10:49 AM IST

Updated : Apr 7, 2020, 11:18 AM IST

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए आईसीएमआर ने सोमवार को कहा कि वह आने वाले दिनों में जांच क्षमता एक लाख प्रतिदिन तक बढ़ाने के साथ ही कई अन्य चिकित्सकीय उपायों की योजना बना रहा है.

शीर्ष स्वास्थ्य अनुसंधान निकाय ने कहा, हम कोविड-19 की जांच करने की क्षमता और अवसंरचना वाले कई सरकारी और निजी प्रयोगशालाओं, शोध संस्थानों और मेडिकल कॉलेजों की भी पहचान कर उनके साथ बातचीत कर रहे हैं.

आईसीएमआर मौजूदा प्रयोगशालाओं में 24 घंटे कार्यान्वयन का मॉडल, दस्तावेजीकरण सहित अन्य कार्यों के लिए कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के लिए सरकार से बातचीत, कोविड-19 जांच में सुविधा के लिए पीसीआर मशीनों का प्रयोग और प्रयोगशाला में औपचारिकताएं कम करने जैसे उपायों पर काम कर रही है.

परिषद ने कहा, इससे भी बुरी स्थिति के लिए तैयार रहने के उद्देश्य से आईसीएमआर ने देश भर में संक्रमण के संदिग्ध मामलों की जांच के लिए आवश्यक प्रयोगशालाओं, मशीनों और जांच सामग्री की संख्या बढ़ाने की दिशा में कई कदम उठाए हैं. इसमें से एक आगामी माह तक जांच क्षमता एक लाख प्रतिदिन बढ़ाना भी है.

मातोश्री के पास मिला कोरोना संक्रमित, पूरा इलाका सील

आईसीएमआर ने छह अप्रैल को शाम तीन बज कर 45 मिनट तक 96,264 नमूनों की जांच की है जिनमें से 3,718 नमूनों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

Last Updated : Apr 7, 2020, 11:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details