यूपी में रिकॉर्ड 2971 नए मामले
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से 39 और लोगो की मौत होने के साथ इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा शनिवार को 1387 पहुंच गया जबकि एक दिन में इस महामारी के सर्वाधिक 2971 नये मामले सामने आये.
23:00 July 25
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से 39 और लोगो की मौत होने के साथ इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा शनिवार को 1387 पहुंच गया जबकि एक दिन में इस महामारी के सर्वाधिक 2971 नये मामले सामने आये.
22:56 July 25
राजस्थान में आज रात 8:30 बजे तक 1,120 नए मामले और 11 मौतें दर्ज की गई. राज्य में कुल मामलों की संख्या 35,298 हो गई है, जिसमें 9,379 सक्रिय मामले और 613 मौतें शामिल हैं.
22:54 July 25
कर्नाटक में 5,072 कोरोना के नए मामले और 72 मौतें दर्ज की गई. राज्य में कुल मामलों की संख्या 90,942 हो गई है, जिसमें 55,388 सक्रिय मामले और 1,796 मौतें शामिल हैं.
22:52 July 25
पश्चिम बंगाल में आज कोरोना के 2,404 नए मामले और 42 मौतें दर्ज की गई. राज्य में अब 19,391 सक्रिय मामलों, 35,654 डिस्चार्ज और 1,332 मौतों सहित कुल मामलों की संख्या 56,377 है.
22:51 July 25
मध्य प्रदेश में आज कोरोना के 716 नए मामले और 8 मौतें दर्ज किए गए. 799 मौतें और 7,639 सक्रिय मामलों सहित कुल मामलों की संख्या 26,926 हो गई है.
22:47 July 25
महाराष्ट्र 24 घंटे में 257 मौतें
महाराष्ट्र में आज 9,251 नए मामले और 257 मौतें दर्ज की गई हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,66,368 हो गई है, जिनमें 1,45,481 सक्रिय मामले और 2,07,194 डिस्चार्ज शामिल हैं.
22:47 July 25
पंजाब में आज 468 नए मामले दर्ज किए गए. अब कुल मामलों की संख्या 12,684 है, जिनमें 4,096 सक्रिय मामले, 8,297 डिस्चार्ज और 291 मौतें शामिल हैं.
22:46 July 25
केरल में आज 1,103 नए मामले और 3 मौतें दर्ज की गई. राज्य में अब 9420 सक्रिय मामले हैं. मरने वालों की संख्या 60 है.
18:38 July 25
आंध्र प्रदेश में 24 घंटे में 7,813 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 52 कोरोना रोगियों की मौत भी हुई है. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 88,671 हो गई है. राज्य में अबतक इस महामारी से 985 लोगों की मौत हो चुकी है.
18:33 July 25
जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटे में 523 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसमें से 156 मामले जम्मू संभाग से और 367 मामले कश्मीर संभाग में पाए गए हैं. प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,305 हो गई है. जम्मू-कश्मीर में 7,483 सक्रिय मामले हैं, 9,517 लोग ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में अबतक 305 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
18:29 July 25
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 6,988 मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में इस दौरान 89 लोगों की मौत भी हुई है. वहीं संक्रमितों की संख्या 2,06,737 हो गई है. राज्य में इस महामारी से संक्रमित 1,51,055 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं कोरोना से 3,409 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 52,273 हो गई है.
17:17 July 25
दिल्ली में आज 1,142 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान प्रदेश में 2,137 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं 29 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में अब सिर्फ 12,657 सक्रिय मामले हैं. प्रदेश में कोरोना वायरस से अबतक 1,13,068 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं अबतक इस महामारी से 3,806 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 1,29,531 हो गई है.
17:16 July 25
बिहार में 2,803 नए #COVID19 मामले सामने आए हैं, कुल मामलों की संख्या 36,314 हो गई है :राज्य स्वास्थ्य विभाग
15:47 July 25
महाराष्ट्र पुलिस के अबतक कुल 8,232 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 6,314 लोग ठीक हो चुके हैं और 93 लोगों की मौत हो चुकी है. बल में 1,825 सक्रिय मामले हैं.
13:02 July 25
भारत सरकार के आंकड़ों के अनुसार पहली बार एक ही दिन में कोविड-19 के 4,20,000 से अधिक परीक्षण किए गए हैं. पिछले 24 घंटों में 4,20,898 नमूनों की जांच के साथ, टेस्ट प्रति मिलियन (टीपीएम) बढ़कर 11845 हो गई है. वहीं देश में अबतक कुल 1,58,49,068 कोरोना जांच की गई है.
12:15 July 25
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. मुख्यमंत्री ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.
उन्होंने कहा, मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे कोविड-19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें. मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाएं.
12:10 July 25
देश में अब तक कोरोना वायरस के 45,6071 (34.11%) एक्टिव मामले हैं, वहीं 849,432 (63.54%) मामले ठीक हो चुके हैं.
12:07 July 25
यह देश के ऐसे राज्य हैं, जहां कोरोना वायरस के संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले हैं. इसके साथ ही यहां मरने वालों की भी संख्या दूसरे राज्यों से अधिक है, जिनमें अबतक सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक और आध्र प्रदेश में आए हैं.
12:01 July 25
देश में मध्य प्रदेश, ओडिशा, केरल, जम्मू-कश्मीर समेत कुछ राज्य ऐसे हैं, जहां सरकार ने एहतियातन या तो लॉकडाउन लगा दिया है या बाहर आवाजाही में कई प्रकार के प्रतिबंध लगा दिए गए हैं.
11:54 July 25
देश में हिमाचल प्रदेश समेत पूर्व-उत्तर के कुछ राज्य हैं, जहां कोविड-19 के मामले अन्य राज्यों की तुलना में कम हैं.
11:08 July 25
झारखंड में 7493 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं 70 लोगों की अब तक जान जा चुकी है. झारखंड स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना को लेकर यह आंकड़े साझा किए हैं.
06:47 July 25
भारत में कोरोना लाइव
नई दिल्ली : देश कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कुछ राज्यों में एक दिन के कोरोना के रिकॉर्ड मामले मिले हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 48,916 नए मरीज पाए गए हैं. वहीं 757 मरीजों की मौत हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 13 लाख 36 हजार 861 हो गई है. वहीं इससे मरने वालों की संख्या 31 हजार 358 तक जा पहुंची है.
राज्यवार आंकड़े-
देश के अन्य राज्यों में कोरोना का कहर जारी है. सबसे पहले पश्चिम बंगाल की बात करें तो यहां अब तक 5,3973 लोग कोरोना वायरस की जद में आ चुके हैं. राज्य में 1,290 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी है.
उत्तर प्रदेश में कोरोना का संकट काफी बढ़ गया है. यहां संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 6,0771 तक जा पहुंची है. वहीं मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,348 तक जा पहुंची है.
तेलंगाना में अबतक 5,2466 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. वहीं मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 455 तक जा पहुंचा है.
राजस्थान में 3,4178 संक्रमित और 602 लोगों की मौत हो चुकी है. तमिलनाडु में 1,99749 लोग कोरोना से संक्रमित हैं. वहीं 3,320 लोगों की मौत हो चुकी है.
मध्य प्रदेश में 2,6210 लोगों कोरोना से संक्रमित हैं. वहीं मरने वालों की संख्या 791 हो चुकी है.
दिल्ली में 1,28389 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं अब तक 3,777 लोगों की इस महामारी की वजह से जान जा चुकी है.
बिहार में 33,926 लोग कोरोना से संक्रमित मरीज पाए गए हैं. यहां भी तेजी से महामारी फैल रही है. राज्य में अब तक 220 लोगों की मौत हो चुकी है. झारखंड में 7493 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं 70 लोगों की अब तक जान जा चुकी है.
उत्तराखंड में 5445 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं 60 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.
छत्तीसगढ़ में 6731 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं 36 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है.