दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में 25,922 और तमिलनाडु में 9,227 रोगी, देश में 74 हजार से ज्यादा संक्रमित

corona virus in india
प्रतीकात्मक तस्वीर

By

Published : May 13, 2020, 6:53 AM IST

Updated : May 13, 2020, 8:28 PM IST

20:25 May 13

मध्य प्रदेश में मिले 187 नए केस

आज मध्य प्रदेश में 187 और लोगों के पॉजिटिव आने के बाद कोरोना मामलों की संख्या 4,173 हो गई है, जिसमें सक्रिय मामलों और मौतों की संख्या क्रमशः 1937 और 232 है.

20:25 May 13

गुजरात में 364 नए मामले

गुजरात में पिछले 24 घंटों में 364 नए कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 9,268 हो गई है.

20:21 May 13

महाराष्ट्र में 1495 नए मामले

महाराष्ट्र में आज 1495 नए कोरोना मामले आए और 54 मौतें हुईं. कुल मामलों की संख्या 25,922 और मृतकों की संख्या बढ़कर 975 हो गई. मुंबई में 15,747 मामले और 596 मौतें दर्ज किए गए हैं.

19:57 May 13

जम्मू-कश्मीर से आए 37 नए केस

जम्मू-कश्मीर सरकार ने जानकार दी कि केंद्र शासित प्रदेश में 37 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 971 हो गई है. संक्रमण के कारण प्रदेश में कुल 11 लोगों की जान गई है. 

19:31 May 13

तमिलनाडु से आए 509 नए केस

तमिलनाडु से आज कोरोना संक्रमण के 509 नए केस आए हैं. संक्रमण के कारण आज तीन और लोगों की मौत हुई. राज्य में संक्रमितों की संख्या 9227 हो गई है. संक्रमण के कारण कुल 64 हो गई है. 

18:22 May 13

बिहार से आए 24 नए केस

बिहार स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि 24 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 932 हो गई है. 

18:10 May 13

धारावी में 1000 से ज्यादा संक्रमित

मुंबई के धारावी में 66 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. धारावी में कुल संक्रमितों की संख्या 1028 हो गई है. 

16:40 May 13

राजस्थान से आए 152 नए केस

राजस्थान से आज कोरोना संक्रमण के 152 नए केस आए और तीन लोगों की मौत हुई. राज्य में संक्रमितों की संख्या 4278 हो गई है. इनमें से 1699 लोगों का इलाज चल रहा है. संक्रमण के कारण राज्य में 120 लोगों की मौत हुई है. 

15:39 May 13

उत्तराखंड में एक और संक्रमित

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में एक और व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 70 हो गई है. इनमें से 23 का इलाज चल रहा है. 

15:38 May 13

बीएसएफ के 13 और जवान संक्रमित

सीमा सुरक्षा बल के 13 और जवानों को कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. 

15:38 May 13

सीआरपीएफ के तीन जवान और संक्रमित

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के तीन और जवानों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. देश में कुल 247 सीआरपीएफ जवान संक्रमित हैं. इनमें से 242 का इलाज चल रहा और एक की मौत हो चुकी है.

13:39 May 13

हरियाणा में 421 का चल रहा इलाज

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में तीन और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 783 हो गई है. इनमें से 421 लोगों का इलाज चल रहा है. संक्रमण के कारण 11 लोगों की मौत हुई है.

13:22 May 13

चंडीगढ़ से आए दो नए केस

चंडीगढ़ से आज कोरोना संक्रमण के दो नए केस आए. शहर में संक्रमितों की संख्या 189 हो गई है. संक्रमितों में से तीन लोगों की मौत हुई है. 

12:40 May 13

आंध्र प्रदेश से आए 48 नए केस

आंध्र प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में 48 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 2137 हो गई है. इनमें से 948 का इलाज चल रहा है. संक्रमितों में से 1142 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. संक्रमण के कारण 47 लोगों की मौत हुई है. 

12:22 May 13

कर्नाटक से आए 26 नए केस

कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में 26 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 951 हो गई है. इनमें से 442 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और 32 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई है.

09:44 May 13

ओडिशा में हैं 538 संक्रमित

ओडिशा स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में कुल 538 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 419 का इलाज चल रहा है. 116 संक्रमितों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. संक्रमण के कारण तीन लोगों की मौत हुई है. 

09:35 May 13

राजस्थान से आए 87 नए केस

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में 87 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 4213 हो गई है. संक्रमण के कारण राज्य में आज एक भी मौत नहीं हुई. अब तक कुल 117 मौतें हुई हैं. 

09:26 May 13

तेजी से बढ़ रही संक्रमितों की संख्या

24 घंटे में 122 मौतें

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 74,000 के पार पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में संक्रमण के 3,525 नए केस आए और 122 मौतें हुईं. कुल संक्रमितों में से 47,480 लोगों का इलाज चल रहा है. संक्रमण के कारण अब तक 2,415 मौतें हुई हैं. 

06:34 May 13

भारत में कोरोना वायरस का कहर

नई दिल्ली : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 122 लोगों की मौत हो जाने के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,415 हो गई है और संक्रमण के 3,525 नए मामले सामने के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 74,281 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

मंत्रालय ने बताया कि संक्रमित हुए 24,385 मरीज ठीक हो गए हैं और एक रोगी देश से बाहर जा चुका है. कोविड-19 से संक्रमित 47,480 मरीजों का इलाज चल रहा है.

मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'अभी तक करीब 32.83 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं.' कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार शाम से कुल 122 मरीजों की जान गई है. इनमें से महाराष्ट्र में 53, गुजरात में 24, दिल्ली में 13, तमिलनाडु एवं पश्चिम बंगाल में आठ-आठ, राजस्थान एवं मध्य प्रदेश में चार-चार, तेलंगाना एवं उत्तर प्रदेश में दो-दो और आंध्र प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़ और पुडुचेरी में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

देश में कोविड-19 से हुई 2,415 लोगों की मौतों में से सबसे ज्यादा 921 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है. इसके बाद गुजरात में 537, मध्य प्रदेश में 225, पश्चिम बंगाल में 198, राजस्थान में 117, दिल्ली में 86, उत्तर प्रदेश में 82, तमिलनाडु में 61 और आंध्र प्रदेश में 46 मरीजों ने दम तोड़ा है.

पंजाब एवं तेलंगाना में मृतक संख्या 32 तक पहुंच गई है. कर्नाटक में कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 31 हो गई है.

हरियाणा में 11, जम्मू-कश्मीर में 10, बिहार में छह और केरल में चार लोगों की जान इस संक्रमण ने ली है. झारखंड, चंडीगढ़ और ओडिशा में तीन-तीन रोगियों की मौत हुई है, जबकि हिमाचल प्रदेश और असम में दो-दो लोगों की मौत हुई है.

मंत्रालय ने बताया कि मेघालय, उत्तराखंड और पुडुचेरी में एक-एक मरीज की मौत हुई है.

मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मारे गए 70 प्रतिशत लोग किसी न किसी अन्य बीमारी से भी पीड़ित थे.

मंत्रालय के बुधवार सुबह के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में हैं, जहां 24,427 लोग कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं. इसके बाद गुजरात में 8,903, तमिलनाडु में 8,718, दिल्ली में 7,639, राजस्थान में 4,126 मध्य प्रदेश में 3,986 और उत्तर प्रदेश में 3,664 लोग संक्रमित हुए हैं.

पश्चिम बंगाल में 2,173 लोग संक्रमित पाए गए हैं. आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 2,090 हो गए हैं और पंजाब में 1,914 लोग संक्रमित हैं.

तेलंगाना में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,326, जम्मू-कश्मीर में 934, कर्नाटक में 925, बिहार में 831 और हरियाणा में 780 हो गई है.

केरल में कोरोना वायरस के 524 मामले सामने आए हैं, जबकि ओडिशा में 437 मामले हैं. चंडीगढ़ में 187 और झारखंड में 172 लोग संक्रमित हुए हैं.

त्रिपुरा में 154 और उत्तराखंड में 69 मामले सामने आए हैं. असम एवं हिमाचल प्रदेश में 65-65, छत्तीसगढ़ में 59 और लद्दाख में 42 मामले सामने आए हैं. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 33 मामले हैं.

मेघालय एवं पुडुचेरी में 13-13 मामले सामने आए हैं और गोवा में कोविड -19 संक्रमण के सात मामले सामने आए हैं.

मणिपुर में दो मामले सामने आए हैं और मिजोरम, दादर एवं नगर हवेली एवं अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मामला सामने आया है.

Last Updated : May 13, 2020, 8:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details