भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार कल कोविड-19 के लिए 11,36,183 नमूनों का परीक्षण किया गया. 14 अक्टूबर तक देश में परीक्षण किए गए कुल 9,12,26,305 नमूनों का परीक्षण को चुका है.
LIVE : 24 घंटे में 67,708 नए मामले, 680 लोगों की मौत - भारत में कोरोना के कुल मामले
10:14 October 15
एक दिन में 11,36,183 नमूनों का परीक्षण
09:22 October 15
भारत में कोरोना वायरस लाइव
नई दिल्ली :भारत में कोविड-19 के67,708नए मामले सामने आने के बाद आज देश में संक्रमितों की कुल संख्या 73लाख से अधिक हो गई. वहीं इस जानलेवा बीमारी से अब तक 63,83,442 लोगस्वस्थ हो चुके हैं. देश में सक्रिय मामलों की संख्या 8,12,390है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 73,07,098 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 680लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या1,11,266 हो गई है.