गुजरात में कोरोना के 1, 204 नए मामले सामने आए
पिछले 24 घंटों में गुजरात में कोरोना के 1, 204 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 14 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही कुल संक्रमित केसों की संख्या 84,465 हो गई है, जबकि मौतों की संख्या बढ़कर 2,8 69 हो गई है.
21:19 August 21
पिछले 24 घंटों में गुजरात में कोरोना के 1, 204 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 14 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही कुल संक्रमित केसों की संख्या 84,465 हो गई है, जबकि मौतों की संख्या बढ़कर 2,8 69 हो गई है.
21:19 August 21
महाराष्ट्र में कोरोना के 14,161 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 11,749 रिकवर हुए और 339 मौतें दर्ज की गईं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 6,57,450 हो गई, जिसमें 4,70,873 मरीज ठीक हो गए हैं. इसके अलावा राज्य में अभी भी 1,64,562 सक्रिय मामले हैं और अब तक 21,698 मौतें हो चुकी हैं.
21:18 August 21
शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में कोरोना के 3082 मरीज ठीक हुए. इसके साथ ही राज्य में अब तक ठीक होने वाले लोगों की संख्या एक लाख से अधिक हो गई है. राज्य स्वास्थय विभाग के अनुसार, रिकवरी दर बढ़ कर 76.89 प्रतिशत हो गई है.
19:58 August 21
पंजाब में 31 अगस्त तक लॉकडाउन प्रतिबंधों के नए सेट की घोषणा करने के एक दिन बाद, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को धारा 144 लागू करने का आदेश दिया, जिसमें शादी और भोग समारोहों के अलावा 5 से अधिक व्यक्तियों की सभी सभाओं को प्रतिबंधित करने की सख्त चेतावनी दी गई.ऐसे समारोहों के आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई.
19:51 August 21
केरल में आज कोरोना के 198 मामले दर्ज किए गए. इनमें से 1419 मरीज ठीक हो गए हैं, जबकि 12 लोगों की मौत हो गई. संक्रमित लोगों में 99 लोग अन्य राज्यों से आए थे और 64 विदेश से आए थे. इसके साथ ही राज्य में संकर्मित मामलों की संख्या 54182 हो गई है. इनमें से 35247 लोग ठीक हो गए हैं.
19:50 August 21
तमिलनाडु में आज कोरोना के 5,995 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 5,764 रिकवरी और 101 मौतों की रिपोर्ट की गई हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 3,67,430 हो गई, जिसमें 53,413 सक्रिय मामले सामिल हैं इसके अलावा 3,07,677 डिस्चार्ज हो गए और मौत का आंकड़ा 6,340 हो गया है.
19:50 August 21
दिल्ली में शुक्रवार को 1,250 नए कोरोना संक्रमण मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि 1,082 लोग ठीक हुए हैं और 13 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में रिकवरी केस की संख्या 1,42,908 हो गई है. वहीं राज्य में मृतकों की संख्या 4270 हो गई है.
19:49 August 21
हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना के मामलो की संख्या 4,617 हो गई है, जिनमें 1,413 सक्रिय मामले शामिल हैं. राज्य में अब तक कोरोना से 23 लोगों की मौत हो गई है और 3,132 लोग ठीक हो गए हैं.
19:49 August 21
कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कर्नाटक में कोरोना के 7,571 मामले सामने आए हैं इनमें अकेले बेंगलुरु में 2,948 केस दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित केस की संख्या 2,64,546 हो गई है. इनमें से 1,76,942 डिस्चार्ज हो चुके हैं और 4,522 की मौत हो गई है.
12:19 August 21
लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के ऊपर एक बार फिर से कोरोना का खतरा मंडरा रहा है. लालू यादव की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है.
गौरतलब है कि संक्रमण के खतरे को देखते हुए लालू प्रसाद यादव को पेइंग वार्ड से हटाकर रिम्स निदेशक के बंगले में शिफ्ट किया गया था, जहां उन्हें कोरोना वायरस बिल्कुल नहीं था, लेकिन इतनी सुरक्षा के बावजूद एक बार फिर लालू प्रसाद के ऊपर संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है. लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में तैनात तीन पुलिस कर्मियों में से नौ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ऐसे में अब लालू प्रसाद यादव को भी संक्रमण का डर सता रहा है. जानकारी के अनुसार, एक बार फिर लालू प्रसाद यादव की भी जांच की जा सकती है, हालांकि अभी तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
10 अगस्त को लालू यादव की सुरक्षा में तैनात 30 पुलिस कर्मियों के सैंपल जांच के लिए लिए गए थे, जिसकी रिपोर्ट 10 दिन बाद यानी 20 अगस्त को आई है. एक साथ नौ पुलिसकर्मियों के पॉजिटिव होने से लालू प्रसाद की सुरक्षा में तैनात दूसरे पुलिस कर्मियों में भी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.
11:01 August 21
65000 से ज्यादा मामले वाले राज्य
11:00 August 21
4801-65000 मामले वाले राज्यों की सूची
10:59 August 21
1-4800 के बीच मामले वाले राज्य
10:53 August 21
दिल्ली में दूसरा सीरो सर्वे
कोरोना को लेकर दिल्ली में दूसरा सीरो सर्वे.
10:51 August 21
74 फीसदी हुआ रिकवरी रेट
देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 29,05,824 हो चुके हैं, जिनमें 6,92,028 सक्रिय मामले हैं. वहीं 21,58,947 लोग अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 54,849 हो गई है.
09:42 August 21
20 अगस्त तक जांचे गए नमूनों की कुल संख्या 3,34,67,237 रही, जिसमें 8,05,985 नमूने शामिल हैं, जिनका गुरुवार को परीक्षण किया गया.
09:28 August 21
भारत में कोरोना वायरस-लाइव अपडेट
नई दिल्ली : देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 68,898 नए मामले सामने आए और 983 मौते हुईं. देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 29,05,824 हो चुके हैं, जिनमें 6,92,028 सक्रिय मामले हैं.
वहीं 21,58,947 लोग अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 54,849 हो गई है.
कोरोना से जंग जीतने वाले लोगों की संख्या 21 लाख से ज्यादा हो गई है.
कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य
राज्य | कुल आंकड़ा |
महाराष्ट्र | 6,43,289 |
तमिलनाडु | 3,61,435 |
आंध्रप्रदेश | 3,25,396 |
कर्नाटक | 2,56,975 |
उत्तर प्रदेश | 1,72,334 |
कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें इन राज्यों में हुई
राज्य | मौतें |
महाराष्ट्र | 21,359 |
तमिलनाडु | 6,239 |
कर्नाटक | 4,429 |
दिल्ली | 4,257 |
गुजरात | 2,853 |