पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र पुलिस के 55 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हुए हैं. कुल संक्रमित पुलिसकर्मियों का आंकड़ा 2,130 हो गया है और 262 पुलिसकर्मी कोरोना से जंग हार गए हैं.
LIVE : 24 घंटों में 55,342 नए मामले, अब तक 62,27,296 लोग स्वस्थ - भारत में कोरोना अपडेट
17:08 October 13
महाराष्ट्र में संक्रमित पुलिसकर्मियों का आंकड़ा
16:25 October 13
कम हो रहे दैनिक नए मामले
पिछले पांच हफ्तों से, औसत दैनिक नए मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. दैनिक नए मामलों का साप्ताहिक औसत सितंबर के दूसरे सप्ताह में 92,830 मामलों से घटकर अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में 70,114 मामले हो गया है.
16:25 October 13
भारत में प्रति मिलियन मामल सबसे कम
भारत प्रति मिलियन मामलों और प्रति मिलियन मौतों के साथ सबसे ज्यादा परीक्षण करने वाले देशों में शामिल है.
16:24 October 13
इन 10 राज्यों में 78% रिकवरी
इन 10 राज्यों में 78% लोग स्वस्थ हो गए हैं. महाराष्ट्र में एक दिन में 15 हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ हुए है और कर्नाटक में 12 हजार से ज्याद लोग ठीक हुए हैं.
16:24 October 13
इन 10 राज्यों में 79% मौतें
पिछलें 10 दिनों से एक दिन में 1000 से कम लोगों की मौत दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटे में 706 लोगों की मौत हुई है. इन 10 राज्यों में 79 प्रतिशत लोगों की मौत हुई है.
16:24 October 13
स्वास्थ हुए लोगों और सक्रिय मामलों के बीच अंतर
स्वास्थ हुए लोगों और सक्रिय मामलों के बीच अंतर.
10:56 October 13
भारत में 8,38,729 एक्टिव केस
भारत में धीरे-धीरे नए मामले आने कम हो रहे है. वहीं यहा रिकवरी रेट 86.78% हो गया है. वहीं अब भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 71,75,881 है जिसमें से 62,27,295 ठीक हो चुके हैं, 1,09,856 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 8,38,729 एक्टिव केस हैं.
10:55 October 13
1,80,000 से ज्यादा पुष्ट मामलों वाले राज्य
भारत के इन राज्यों में कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा मडरा रहा है. यहां अब तक 1,80,000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.
10:53 October 13
30001-180000 मामलों की पुष्टि वाले राज्य
भारत के इन राज्यों में अब तक 30,001-1,80,000 मामले सामने आए हैं.
10:52 October 13
1-30,000 पुष्टि मामलों वाले राज्य
वह राज्य जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या सबसे कम है.
09:33 October 13
भारत में कोरोना वायरस लाइव
नई दिल्ली :भारत में कोविड-19 के55,342नए मामले सामने आने के बाद मंगलवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 71लाख से अधिक हो गई. इस जानलेवा बीमारी से अब तक 62,27,296स्वस्थ हो चुके हैं. देश में सक्रिय मामलों की संख्या 8,38,729है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 71,75,881हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 706 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,09,856 हो गई है.