दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना : महाराष्ट्र में 82,968 संक्रमित, देश में एक लाख से अधिक रोगी स्वस्थ - मणिपुर में कोविड 19

corna in india
डिजाइन इमेज

By

Published : Jun 6, 2020, 8:28 AM IST

Updated : Jun 6, 2020, 10:14 PM IST

20:42 June 06

जम्मू-कश्मीर में 143 नए मामले दर्ज

आज जम्मू और कश्मीर में कोरोना के 143 नए मामले सामने आए और तीन मौतें दर्ज की गईं. प्रदेश में कुल मामलों की संख्या 3,467 हो गई है. केंद्रशासित प्रदेश में मरने वालों की संख्या 39 हो गई है. प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 2302 है. यह जानकारी जम्मू और कश्मीर प्रशासन ने दी. 

20:35 June 06

महाराष्ट्र में 24 घंटे में 120 मौतें 

आज महाराष्ट्र में कोरोना के 2739 नए मामले सामने आए हैं और 120 मौतें भी हुई हैं. राज्य में कुल मामले अब 82,968 हैं, जिनमें 37,390 डिस्चार्ज और 2969 मौतें शामिल हैं. यह जानकारी महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने दी. 

20:33 June 06

दिल्ली सरकार का अस्पतालों को आदेश

दिल्ली सरकार ने एक आदेश जारी कर दिल्ली के सभी अस्पतालों को निर्देश दिया है कि कोई भी मरीज, जिसे कोरोना का लक्षण हैं और जो मध्यम या गंभीर श्रेणी में हैं, उसे इस बहाने अस्पताल नें प्रवेश से वंचित न किया जाए कि मरीज के पास कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं है.

20:31 June 06

गोवा में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 202

गोवा में आज 71 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में कुल संख्या 267 हो गई, जिसमें 202 सक्रिय मामले और 65 लोग ठीक मामले हैं. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी. 

20:30 June 06

पश्चिम बंगाल में 435 नए मामले दर्ज 

पश्चिम बंगाल में आज कोरोना वायरस 435 मामले मिले हैं और 17 मौतें हुई है. राज्य में कुल मामलों की संख्या 7738 हो गई है.वहीं मौतों की संख्या 311 है. पश्चिम बंगाल में सक्रिय मामलों की संख्या 4236 हो गई है. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी. 

20:28 June 06

गुजरात में 24 घंटे में कोरोना से 29 मौतें

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 29 मौतें हुई हैं और 498 नए मामले दर्ज किए गए. राज्य में कुल मामलों की संख्या 19,617 हो गई है. वहीं इस महामारी से मरने वालों की संख्या 1219 हो गई है. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी. 

20:26 June 06

असम में कोरोना संक्रमितों की बढ़कर 2,397 हुई

असम में कोरोना संक्रमितों की कुल 2,397 हो गई है. राज्य में आज 73 और लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं अब राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 1843 हो गई है. असम में कोरोना वायरस 547 पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में इस महामारी की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो चुकी है. यह जानकारी असम स्वास्थ्य विभाग ने दी. 

20:24 June 06

मणिपुर में 14 नए मामले दर्ज

मणिपुर में कोरोना वायरस के 14 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या 157 हो गई. इसमें से 105 मामले सक्रिय हैं. यह जानकारी राज्य सरकार ने दी.

19:14 June 06

पंजाब में कोरोना के 54 नए रोगी मिले

पंजाब में आज कोरोना के 54 मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,515 हो गई है. पंजाब में कुल 373 संक्रिय मामले हैं. राज्य में इस महामारी से 50 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 2,092 लोग इस महामारी से पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी. 

19:11 June 06

रेमेडिसवीर दवा खरीदेगी महाराष्ट्र सरकार

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि सरकार रेमेडिसवीर दवा की 10,000 शीशियों की खरीद करेगी. विश्व स्वास्थ्य संगठन का सुझाव है कि कोरोना के उपचार में यह दवा कुछ पॉजिटिव प्रभाव डाल सकती है.

18:41 June 06

कर्नाटक में 378 नए मामले दर्ज 

कर्नाटक में कल शाम पांच बजे से आज शाम पांच बजे तक कोरोना वायरस के 378 नए मामले सामने आए. 3184 सक्रिय मामलों सहित राज्य में कुल मामलों की संख्या 5213 हो गई है. वहीं राज्य में मरने वालों की संख्या 59 हो गई है. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी.

18:36 June 06

केरल में कुल 1029 सक्रिय मामले 

केरल में आज 108 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में अब कुल सक्रिय मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1029 हो गई है. वहीं राज्य में अबतक कुल 762 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी. 

18:32 June 06

हिमाचल प्रदेश में कुल 185 लोग स्वस्थ 

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 398 हो गई है. राज्य में 201 मामले सक्रिय हैं. वहीं इस महामारी से 185 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. इस महामारी से हिमाचल प्रदेश में पांच लोगों की मौत हो गई है. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी.

16:43 June 06

महाराष्ट्र में कोरोना से दो पुलिस कर्मियों की मौत

महाराष्ट्र पुलिस के दो और कर्मियों की कोरोना वायरस से मौत हो गई. पिछले 24 घंटे में कोई भी कोरोना पॉजटिव नहीं पाया गया है. राज्य में अबतक कुल 33 पुलिस कर्मियों को मौत हो चुकी है. वहीं राज्य के 2,561 जवान कोरोना संक्रमित हैं. 

16:23 June 06

पश्चिम बंगाल न्यायिक सेवा संघ ने कलकत्ता उच्च न्यायालय को लिखा पत्र

पश्चिम बंगाल न्यायिक सेवा संघ ने सिविल कोर्ट के न्यायाधीशों को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने मांग की है कि कोर्ट के सामान्य कामकाज को फिर से शुरू करने से पहले स्थिति का मूल्यांकन किया जाए. इसके लिए आधिकारियों को निर्देश जारी किया जाए.

16:03 June 06

असम में 81 नए मामले दर्ज, संक्रमितों की संख्या 2,324

असम में आज 81 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 2,324 हो गई है. वहीं राज्य में इस वायरस से संक्रमित 509 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना वायरस से असम में अब तक चार लोगों की मौत हुई है. 

16:01 June 06

उत्तर प्रदेश में 5,908 लोग स्वस्थ

उत्तर प्रदेश में कोरोना से 5,908 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में इस महामारी से 268 लोगों की मौत हो चुकी है. यह जानकारी राज्य के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव ने दी. 

15:22 June 06

उत्तराखंड में 1245 संक्रमित, 11 की मौत

उत्तराखंड में आज कोरोना वायरस के 31 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 1,245 हो गई है. वहीं इस महामारी से मरने वालों की संख्या 11 हो गई है. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी. 


 

15:19 June 06

पंजाब में धार्मिक स्थान खोलने के लिए दिशानिर्देश जारी

पंजाब में पूजा स्थल केवल सुबह पांच बजे से शाम आठ बजे तक खुले रहेंगे. पूजा के समय धार्मिक स्थल पर व्यक्तियों की अधिकतम संख्या 20 होगी. यह जानकारी पंजाब सरकार ने दी.

15:04 June 06

गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों के साथ खुलेंगे मॉल

अनलॉक-1 के तहत देश में मॉल, रेस्टोरेंट और धार्मिक स्थल आठ जून से खुल रहे हैं. इसके लिए चंडीगढ़ के मॉल में सेनिटाइजरका काम चल रहा है. एलांटे मॉल के कार्यकारी निदेशक ने बताया- 'हम बहुत खुश हैं कि मॉल खुल रहे हैं. हम गृह मंत्रालय के सभी दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं.'

15:02 June 06

बिहार में 147 नए मामले दर्ज

बिहार में कोरोना वायरस के 147 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,745 हो गई है. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी. 

14:57 June 06

हिमाचल प्रदेश में 199 मामले सक्रिय

हिमाचल प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 393 हो गई है. राज्य में अबतक 185 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. वर्तमान कुल 199 मामले सक्रिय हैं. राज्य में कोरोना वायरस से अबतक कुल पांच मौतें हुई है. यह स्वास्थ्य विभाग ने दी. 

14:55 June 06

आंध्र प्रदेश में 24 घंटे में 161 मामले दर्ज

पिछले 24 घंटे में आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 161 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,588 हो गई है, इसमें 1,192 सक्रिय मामले हैं. वहीं राज्य में 2,323 डिस्चार्ज हो चुके हैं और  अबतक 73 लोगों की मौत हो चुकी है. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी. 

14:43 June 06

देशभर में कोरोना का आंकड़ा

भारत में कोरोना संक्रमण की संख्या 2,36,657 हो गई है. सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं, जहां संक्रमित मामलों की संख्या 80, 229 पहुंच गई है. इसके बाद तमिल नाडु में 28,694, दिल्ली में 26,334, गुजरात में 19,094 और राजस्थान में 10,084 मामले दर्ज किए गए हैं.  वहीं, देशभर में संक्रमण के कारण 6,642 लोगों की मौत हो गई है. कोरोना संक्रमण के कारण महाराष्ट्र में अब तक 2,849, गुजरात में 1,190, दिल्ली में 708, तमिलमनाडु में 232 और राजस्थाम मे 218 लोगों की मौत हो चुकी है.

इसके अलावा देश भर में 1, 14,073 लोग अब तक कोरोना मुक्त हो चुके हैं. 

12:40 June 06

हल्के लक्षण वाले रोगियों को भर्ती होने की जरूरत नहीं  

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार, हल्के लक्षण वाले मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं है. किसी भी हल्के लक्षण वाले रोगी को 24 घंटे के भीतर अस्पताल से छुट्टी देनी होगी.

12:38 June 06

मणिपुर में सामने आए 11 नए मामले 

मणिपुर में कोविड-19 के 11 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कुल 91 एक्टिव मामलों के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या 143 गई है.

12:12 June 06

झारखंड का आंकड़ा

झारखंड में 95 नए पॉजिटिव

झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 95 नए मामले सामने आए. राज्य में कुल 938 मामले हैं. इसके साथ ही मौतों का आंकड़ा सात है. 

11:05 June 06

ओडिशा में सामने आए सात नए संक्रमित

ओडिशा में कोरोना के 173 नए मामले सामने आए. इसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2781 हो गई है, जिसमें दस मौतें शामिल हैं.

10:07 June 06

ईडी के मुख्यालय में कोरोना के पांच मामले 

दिल्ली के खान मार्केट स्थित लोक नायक भवन में प्रदर्शन निदेशालय (ईडी) के मुख्यालय में कोरोना के पांच मामले मिले हैं. इमारत को कल ही सेनिटाइज किया गया था. मामले आने के बाद इसे कल तक के लिए सील कर दिया गया है.

10:03 June 06

24 घंटे में  रिकॉर्ड 9,887 पॉजिटिव केस और सबसे ज्यादा 294 मौतें

देश में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 9,887 नए मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही इस दौरान 294 मौतें हुईं. मौतों का यह आंकड़ा भी एक दिन का नया रिकॉर्ड है.

10:00 June 06

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 2,36,657 हो गई है. इनमें 1,15,942 एक्टिव मामले हैं जबकि कुल 6,642 लोगों की मौत हो गई है.

07:51 June 06

कोरोना लाइव

भारत में कोरोना

नई दिल्ली : भारतभर में कोविड-19 से संक्रमित मामलों की संख्या 2.36 लाख से ज्यादा हो गई है जबकि मरने वालों का आंकड़ा 6,642 से अधिक हो गया. एक मई के बाद विशेष ट्रेनों से प्रवासियों के बड़े शहरी क्षेत्रों से ग्रामीण इलाकों में जाने के कारण ऐसे राज्यों की संख्या दुगनी हो गई है जहां कोरोना वायरस मामलों की संख्या एक हजार से अधिक है जबकि कुछ ऐसे राज्य भी हैं, जहां यह आंकड़ा दस गुना या उससे अधिक बढ़ा है.

इस संख्या में इजाफे का कारण सात मई से शुरू हुई वे अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी हैं जिनमें विभिन्न देशों में फंसे प्रवासी भारतीयों को उनके गृह राज्य पहुंचाया गया. देश में 25 मई से घरेलू उड़ानों का परिचालन भी क्रमबद्ध रूप से शुरू किया गया. वर्तमान में लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से खत्म करने का पहला सप्ताह चल रहा है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के तत्कालीन आंकड़ों के अनुसार एक मई को सुबह आठ बजे तक देश में कोविड-19 के 35 हजार मामले थे और मृतक संख्या 1150 से कम थी.

एक मई से अब तक मृतकों की संख्या में पांच गुना वृद्धि
मंत्रालय के नए आंकड़ों के अनुसार देश में इस संक्रमण के पुष्ट मामलों की संख्या दो लाख 36 हजार 657 है और मृतक संख्या बढ़कर 6,642 हो गई है. एक मई से यदि तुलना की जाए, तो मामलों की संख्या में छह गुना और मृतक संख्या में पांच गुना की वृद्धि हुई है.

संक्रमण से उबरे 1.14 लाख से ज्यादा लोग 
इस बीच संक्रमण से उबर चुके लोगों की संख्या एक लाख 14 हजार 73 हो गई है. इस हिसाब से देखें तो देश में अब तक एक लाख 15 हजार 942 संक्रमित व्यक्ति उपचाररत हैं. पिछले कई दिनों से मामलों की संख्या में आठ हजार या उससे अधिक की दर से वृद्धि हो रही है.

तालिका से पता चलता है कि ऐसे राज्यों की, जहां संक्रमित मामलों की संख्या एक हजार या उससे अधिक है, संख्या 19 हो गई है, जो एक मई तक केवल नौ थी. ऐसे राज्यों की, जिनमें ऐसे मामलों की संख्या दस हजार थी, संख्या एक मई को केवल एक (महाराष्ट्र) थी, जो अब बढ़कर पांच हो गई है. चार अन्य राज्य दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु व राजस्थान हैं.

राज्यो में बढ़ते आंकड़े 
उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भी पुष्ट संक्रमण मामलों की संख्या नौ हजार या इससे अधिक है. जिन राज्य एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में ऐसे मामलों की संख्या अब एक हजार या इससे अधिक है, उनमें असम, बिहार, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, केरल, ओड़िशा, पंजाब, उत्तराखंड एवं पश्चिम बंगाल हैं. झारखंड और छत्तीसगढ़ में ऐसे मामलों की संख्या 800 या इससे अधिक हैं.

एक मई को जिन राज्यों में एक हजार से अधिक मामले थे, उनमें आंध्र प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश शामिल थे.

महाराष्ट्र 
इस बीच महाराष्ट्र की तालिका 11 हजार से बढ़कर 80 हजार से अधिक, दिल्ली की 3700 से बढ़कर 26 हजार से अधिक और गुजरात की 4700 से बढ़कर 19 हजार से अधिक हो गई है. 

ओडिशा
ओडिशा में यह तालिका 150 से बढ़कर 2600, बिहार में 466 से बढ़कर 4600, हरियाणा में 357 से बढ़कर 3600 और पश्चिम बंगाल में 744 से बढ़कर 7300 हो गई है. 

यदि पुष्ट मामलों, उपचाररत मामलों, संक्रमण मुक्त मामलों और मृतक संख्या के आधार पर देखें, तो महाराष्ट्र इस सूची में सबसे ऊपर है. उपचाररत मामलों की संख्या में दिल्ली दूसरे स्थान पर है, किंतु कुल मामलों की संख्या की दृष्टि से यह तमिलनाडु के बाद तीसरे स्थान पर है. मृतक संख्या के आधार पर गुजरात दूसरे, जबकि दिल्ली तीसरे नंबर पर है.

संक्रमण मुक्त मामलों की संख्या के लिहाज से महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु, गुजरात, दिल्ली और राजस्थान का नंबर है. केंद्र एवं राज्य सरकार, फिलहाल उन दिशानिर्देशों को बनाने की प्रक्रिया में लगी हैं ताकि 25 मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन में लगाये गए प्रतिबंधों को चरणबद्ध ढंग से हटाया जा सके.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि धार्मिक स्थलों, शापिंग मॉल, रेस्त्रां, होटल एवं कार्यालयों के लिए जो मानक परिचालन प्रक्रिया बनायी गई है उनका उद्देश कोविड-19 प्रसार की श्रृंखला पर लगाम लगाने के लिए लोगों के लिए उचित बर्तावों का सुझाव देना है. इसी के साथ साथ सामाजिक एवं आर्थिक गतिविधियों की बहाली करना भी इसका उद्देश्य है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने धार्मिक स्थलों, शापिंग मॉल, रेस्त्रां, होटल एवं कार्यालयों के लिए बृहस्पतिवार को मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की थी. इनमें से कई क्षेत्र पहले से ही खुल चुके हैं जबकि कुछ सोमवार को खोले जाने हैं.

इस बीच, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने कोविड-19 महामारी से निबटने के लिए सरकार की नीतियों और संचार रणनीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि यह महामारी विशेषज्ञों और सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों की तुलना के बजाय क्लीनिकल विशेषज्ञों और नौकरशाहों द्वारा प्रेरित है.

इंडियन जर्नल ऑफ पब्लिक संपादक को लिखे पत्र में एम्स के गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ अनूप सराया ने कहा कि वैज्ञानिकों के किसी भी सलाहकार समूह की सफलता 'खुलेपन, स्वतंत्रता की संस्कृति और मतों की विभिन्नता' से होती है.

राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में संक्रमण के मामले शुक्रवार को बढ़ने के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक निदेशक समेत पांच कर्मी पिछले सात दिन में संक्रमित पाए गए हैं. इसी के मद्देनजर व्यापक अभियान चलाकर छह-सात जून को मंत्रालय कार्यालय परिसर को संक्रमणमुक्त किया जाएगा.

असम
असम के गुवाहाटी केंद्रीय कारागार में एक कैदी के संक्रमित पाए जाने के बाद उसे सील कर दिया गया. राज्य में एक मई को करीब 40 लोग संक्रमित थे, लेकिन अब यह संख्या 2,150 से अधिक हो गई है.

उत्तर प्रदेश 
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के करीब 500 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,733 हो गई है. वहीं इस अवधि में 12 और संक्रमितों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर शाम जारी बुलेटिन में बताया गया कि उत्तर प्रदेश में संक्रमण की वजह से 12 और लोगों की मौत के साथ ही अब तक 257 लोग इस महामारी में अपना जान गवां चुके हैं.

उत्तराखंड 
उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 62 मरीजों की पुष्टि हुई, जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,215 हो गई है. केन्द्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में कोविड-19 के पांच नए मामले आने के साथ ही यहां कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 100 पार कर गई है.

नगालैंड में 14 लोग कोविड​​-19 से संक्रमित पाए गए, जिसके बाद राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामले 94 हो गए हैं.

महाराष्ट्र 
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,436 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 80,229 हो गई. इसके अलावा राज्य में कोरोना वायरस से 139 और लोगों की मौत के साथ ही इस महामारी से राज्य में मरने वालों की संख्या 2,849 हो गई है.

गुजरात 
गुजरात में गुरुवार शाम से कोविड-19 के 510 नए मामले सामने आए जो कि एक दिन में सर्वाधिक बढ़ोतरी है. वहीं संक्रमण से 35 और लोगों की मौत हो गई. राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 19,119 हो गए जबकि 35 और मौतें होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,190 हो गई. 

पश्चिम बंगाल 
पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को कोविड-19 से 11 और लोगों की मौत होने के बाद, इस महामारी की वजह से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 294 हो गई है, वहीं एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक 427 नए मामले आने के साथ कुल संक्रमित लोगों की संख्या 7,303 पहुंच गई है.

कर्नाटक 
कर्नाटक में एक दिन में कोविड-19 के 500 से अधिक मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,835 हो गई है. 

तमिलनाडु 
तमिलनाडु में कोविड-19 के मामलों में तीव्र वृद्धि जारी है. राज्य में संक्रमण के 1,438 नये मामले सामने आने से शुक्रवार को कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़ कर 28,694 हो गये, जबकि इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 232 हो गई है.

केरल 
केरल में पहली बार किसी एक दिन में कोरोना वायरस के एक सौ से अधिक नए मामले सामने आए और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने स्थिति को गंभीर बताया.

राज्य में कोरोना वायरस के 111 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,699 हो गई. राज्य में 1.77 लाख लोग निगरानी में हैं.

केरल ने आठ मई को घोषणा की थी कि उसने काफी हद तक कोरोना वायरस पर काबू पा लिया है और सिर्फ 16 लोगों का ही इलाज चल रहा है. हालांकि, विदेशों और अन्य राज्यों से प्रदेश में आए लोगों के साथ ही नए मामलों में अचानक वृद्धि दर्ज की गई. 

विजयन ने संक्रमण के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ये एक जून से लगभग दोगुने हो गए हैं. उस दिन में राज्य में 57 नए मामलों का पता चला था. उसके बाद यह संख्या लगातार बढ़ रही है. दो जून को 86 नए मामले सामने आए, जबकि तीन जून को 82 और चार जून को 94 मामले सामने आए.    

Last Updated : Jun 6, 2020, 10:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details