दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पिछले 24 घंटे में 44,489 हजार नए कोरोना मामले, गोपाल राय कोरोना पॉजिटिव

corona virus
भारत में कोरोना

By

Published : Nov 26, 2020, 9:38 AM IST

Updated : Nov 26, 2020, 11:32 AM IST

11:16 November 26

पिछले 24 घंटे में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 36,367 रही.

पिछले 24 घंटे में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 36,367 रही.

पिछले 24 घंटे में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 36,367 रही. 

11:16 November 26

ऐसे राज्यों की सूची जहां कोरोना संक्रमण के 30 हजार से कम मामले हैं

ऐसे राज्यों की सूची जहां कोरोना संक्रमण के 30 हजार से कम मामले हैं

ऐसे राज्यों की सूची जहां कोरोना संक्रमण के 30 हजार से कम मामले हैं

11:16 November 26

ऐसे राज्यों की सूची जहां कोरोना संक्रमण के 2.25 लाख से अधिक मामले हैं

ऐसे राज्यों की सूची जहां कोरोना संक्रमण के 2.25 लाख से अधिक मामले हैं

ऐसे राज्यों की सूची जहां कोरोना संक्रमण के 2.25 लाख से अधिक मामले हैं

11:15 November 26

लगातार बेहतर हो रही है कोरोना संक्रमण के ठीक होने की दर

लगातार बेहतर हो रही है कोरोना संक्रमण के ठीक होने की दर

लगातार बेहतर हो रही है कोरोना संक्रमण के ठीक होने की दर

11:15 November 26

ऐसे राज्यों की सूची जहां कोरोना संक्रमण के 2.25 लाख तक मामले हैं

ऐसे राज्यों की सूची जहां कोरोना संक्रमण के 2.25 लाख तक मामले हैं

ऐसे राज्यों की सूची जहां कोरोना संक्रमण के 2.25 लाख तक मामले हैं

10:56 November 26

सैंपल टेस्ट

कल (25 नवंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 13,59,31,545 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10,90,238 सैंपल कल टेस्ट किए गए: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) 

10:17 November 26

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय कोरोना पॉजिटिव

गोपाल राय कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. उन्होने ट्वीट कर कहा शुरुआती लक्षणों के बाद कोरोना टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संर्पक में आए हैं कृपया वो अपना ध्यान रखें और टेस्ट करवा लें.

07:14 November 26

corona virus across the country

नई दिल्ली : भारत में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 44,489 नए मामले सामने आए हैं. इसले अलावा पिछले 24 घंटे में ही 524 लोगों की मौत भी हुई है. देशभर में एक्टिव कोरोना केस 4,52,344 हैं. नए आंकड़े सामने आने के बाद देशभर में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 92,66,706  तक पहुंच गए हैं. इनमें ठीक होने वाले 86,79,138 लोगों की संख्या भी शामिल है. पिछले 24 घंटे में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 36,367 रही. नवीनतम आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को देशभर में कोरोना संक्रमण के 46,232 मामले सामने आए थे, जबकि 564 लोगों की मौत हुई थी. शनिवार के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमण के 84,78,124 केस ठीक हो चुके हैं. 4,39,747 कोरोना संक्रमित लोगों का इलाज किया जा रहा है.

Last Updated : Nov 26, 2020, 11:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details