चंडीगढ़ :आजसे हरियाणा में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन होगा. यह ड्राई रन हरियाणा के सभी जिलों में होगा. कोरोना वायरस से संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण की शुरुआत से पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए वैक्सीन का ड्राई रन किया जा रहा है. राज्य के सभी जिलों में शहरी और ग्रामीण स्थानों पर सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक ड्राई रन चलेगा. इससे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के पदाधिकारी गुरुग्राम में होने वाले ड्राई रन का जायजा लेंगे.
तीन चरणों में होगी वैक्सीनेशन
- पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों का कोरोना वायरस का वैक्सीनेशन होगा. इसमें सरकारी और प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ का भी वैक्सीनेशन होगा.
- दूसरे चरण में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों स्टाफ के साथ मीडिया कर्मियों को भी वैक्सीनेशन में शामिल किया जाएगा.
- तीसरे चरण में आम लोगों को वैक्सीनेशन किया जाएगा. इसमें 50 वर्ष से अधिक और बीपी, शुगर ,कैंसर, टीबी जैसी बीमारियों से पीड़ित लोगों को शामिल किया जाएगा.
150 स्वास्थ्य कर्मियों को लगनी है वैक्सीन
गुरुग्राम के तिगरा प्राथमिक चिकित्सा सेंटर के अलावा गुरुग्राम के बसई, वजीराबाद, दौलताबाद और भांगरोला सहित कुल 6 जगहों को चयनित किया गया है. गुरूग्राम में एक सेंटर पर 25 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. 150 स्वास्थ्य कर्मियों को चयनित किया गया है जिन्हें ये दवाई लगाई जाएगी.