रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के घर के आस-पास रहने वाले 17 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. जिस कारण सीएम ने दोबारा कोविड-19 की जांच कराई है. आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि राजधानी रांची के डिप्टी कमिश्नर छवि रंजन और सिविल सर्जन वीबी प्रसाद की मौजूदगी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मुख्यमंत्री, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन समेत अन्य लोगों का नमूना कलेक्ट किया है.
सोमवार को 17 कर्मी पाए गए कोरोना संक्रमित
दो अगस्त को मुख्यमंत्री आवास से जुड़े 17 कर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. उनमें रसोइया, ड्राइवर समेत अन्य शामिल हैं. दरअसल 31 जुलाई को सीएमओ से जुड़े दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उसके बाद कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर अन्य लोगों की जांच की गई. जांच में पता चला कि सीएमओ में तैनात 17 और कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इसके बाद सोरेन ने मंगलवार को कोविड-19 का टेस्ट दोबारा कराया है. जबकि इससे पहले 11 जुलाई को भी मुख्यमंत्री ने अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ कोविड-19 की जांच कराई थी, जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.
झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन समेत उनके परिवार की हुई कोविड-19 जांच
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के घर के आस-पास रहने वाले 17 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. जिस कारण सीएम ने दोबारा कोविड-19 की जांच कराई है. दो अगस्त को मुख्यमंत्री आवास से जुड़े 17 कर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. उनमें रसोइया, ड्राइवर समेत अन्य शामिल हैं.
सीएम हेमंत सोरेन की कोरोना जांच
पढ़ें :भारत में कोविड-19 जांच की संख्या दो करोड़ के पार
यह है संक्रमण का आंकड़ा
बता दें कि अब तक राज्य में मंत्री मिथिलेश ठाकुर और जेएमएम विधायक मथुरा महतो के अलावा बीजेपी के विधायक सीपी सिंह और आजसू विधायक लंबोदर महतो कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं सरकारी आंकड़ों की बात करें तो अब तक राज्य में 13600 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, उनमें 4700 से अधिक ठीक होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं. अबतक 128 लोगों की मौत हो चुकी है.