दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना के बाद मनीष सिसोदिया को डेंगू, मैक्स अस्पताल किए गए शिफ्ट - deputy cm manish sisodia

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया कोरोना के साथ अब डेंगू की भी चपेट में आ गए हैं. कोरोना के चलते बृहस्पतिवार दोपहर को उन्हें एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया

By

Published : Sep 24, 2020, 10:30 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना से संक्रमित दिल्ली के उपमुख्यमंत्री अब डेंगू की भी चपेट में आ गए हैं. बृहस्पतिवार दोपहर उन्होंने एलएनजेपी अस्पताल में डॉक्टरों के सेवा भाव को लेकर एक वीडियो संदेश जारी किया था.

शाम को उनके लगातार गिर रहे प्लेटलेट्स कि जब जांच की गई, तो पता चला वह डेंगू की भी चपेट में हैं. डिप्टी सीएम को अब एलएनजेपी अस्पताल के बाद मैक्स साकेत अस्पताल मे शिफ्ट किया गया है.


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले साल की तर्ज पर इस वर्ष भी 6 सितंबर को डेंगू के खिलाफ सफाई अभियान शुरू किया था. यह अभियान नवंबर तक चलेगा, जिसमें प्रत्येक रविवार को मुख्यमंत्री दिल्ली के लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे प्रत्येक रविवार सुबह 10 बजे 10 मिनट घर में जमा साफ पानी को देखें और उसे बदलें. क्योंकि इसी पानी में डेंगू के मच्छर पैदा होते हैं.

10 दिन पहले आया था बुखार
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 13 सितंबर को बुखार आया था, जिसके चलते वे 14 सितंबर को विधानसभा सत्र में भी हिस्सा नहीं ले पाए. उनकी कोरोना जांच हुई, रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो 14 सितंबर की शाम को उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की.

शुरू से था बुखार
मनीष सिसोदिया ने हल्का बुखार होने के बाद अपना टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और वह आइसोलेट हो गए थे. इस के दौरान भी शिक्षा विभाग से संबंधित कार्यों वे करते रहे. दिल्ली सरकार द्वारा वित्त पोषित डीयू के कॉलेज में फंड को लेकर जो विवाद चल रहा था उसको लेकर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details