बेंगलुरु : केंद्रीय अपराध शाखा ने बुधवार को केरल के चार अंतरराष्ट्रीय ड्रग पैडलर्स को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से 1.25 करोड़ रुपये की ड्रग्स भी बरामद की हैं. कर्नाटक के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने खुद इस बात की जानकारी दी.
बरामद सामानों में 2,000 किलोग्राम एलएसडी स्ट्रिप्स, 110 ग्राम एमडीएमए क्रिस्टोल, 10 उत्तेजना बढ़ाने वालीं टेबलेट, 5 किलो गांजा, पांच सेल फोन, वजन मशीन और पाउच शामिल हैं.
गृह मंत्री ने कहा, 'हमने ड्रग तस्करी के खिलाफ एक अभियान शुरू किया है. हमारा उद्देश्य न केवल बेंगलुरु में, बल्कि पूरे कर्नाटक में ड्रग्स माफिया पर अंकुश लगाना है. कई लोग इस ड्रग तस्करी में शामिल हैं. वो भारत के छात्र और अंतरराष्ट्रीय छात्र सहित अन्य राज्यों के ऐसे लोगों को निशाना बना रहे हैं, जो ज्यादा पैसा खर्च कर सके.'
बोम्मई ने कहा, 'जब हमने सोलादेवनहल्ली पुलिस थाना क्षेत्र में एक घर में छापा मारा, तो वहां से शाहद मोहम्मद, अजमल, अजीन केजी वर्गीस और नितिन मोहन को गिरफ्तार किया गया, ये सभी केरल से हैं. हम इनके कॉन्टेक्ट को भी खंगाल रहे है, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.'