दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CWC की बैठक, सर्वसम्मति से तीन प्रस्ताव पास - रणदीप सुरजेवाला

सोनिया गांधी शनिवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनीं. नियमित अध्यक्ष चुने जाने तक संभालेगीं पार्टी की कमान. कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में लिया गया फैसला, बैठक में सर्वसम्मति से तीन प्रस्ताव पास.

रणदीप सुरजेवाला और केसी वेणुगोपाल (सौ. @ANI)

By

Published : Aug 11, 2019, 5:15 AM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के बाद अब जाकर कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिल गया है. कांग्रेस कार्यसमिति ने सोनिया गांधी को नया कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष चुना है. CWC बैठक के बाद रणदीप सुरजेवाला ने सोनिया गांधी को सबसे तजुर्बेकार नेता बताया.

साथ ही सुरजेवाला ने बताया कि कांग्रेस के संविधान के मुताबिक CWC के पास सिर्फ अंतरिम अध्यक्ष चुनने का ही अख्तियार है.

ट्वीट सौ. (@ANI)

सीडब्लूसी की बैठक के बाद रात करीब 11.05 मिनट पर कांग्रेस के मीडिया इंचार्ज रणदीप सुरजेवाला और महासचिव सी. वेणुगोपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.

वेणुगोपाल ने बताया, 'कांग्रेस कार्यसमिति की दूसरी बैठक साढ़े आठ बजे शुरू हुई और अभी-अभी खत्म हुई है. बैठक में सर्वसम्मति से तीन प्रस्ताव पास किए गए.'

पढ़ें: सोनिया गांधी बनीं कांग्रेस की नई अंतरिम अध्यक्ष

कांग्रेस कार्यसमिति में पास हुए पहले प्रस्ताव में राहुल गांधी के नेतृत्व की तारीफ की गई. प्रस्ताव में कहा गया कि राहुल गांधी ने बेबाकी से देश के मुद्दों को उठाया, पार्टी को नई ऊर्जा दी और कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया.

ट्वीट सौ. (@ANI)

दूसरा प्रस्ताव राहुल गांधी को अध्यक्ष पद न छोड़ने की अपील संबंधी पास किया गया. वेणुगोपाल ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों, विधायक दल के नेताओं, सांसदों और अन्य नेताओं से चर्चा के बाद CWC ने सर्वसम्मति से फैसला किया कि राहुल गांधी को ही अध्यक्ष बनना चाहिए. हालांकि, राहुल गांधी ने विनम्रता से इसे ठुकरा दिया. बाद में सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष बनाने का फैसला किया गया. वह नियमित अध्यक्ष चुने जाने तक पार्टी की कमान संभालेंगी.

सीडब्लूसी में तीसरा प्रस्ताव जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात को लेकर पास किया गया. प्रस्ताव में जम्मू-कश्मीर के हालात पर चिंता जताई गई. वेणुगोपाल ने कहा कि प्रस्ताव में कहा गया कि सरकार सभी दलों के एक प्रतिनिधिमंडल को जम्मू-कश्मीर जाने की इजाजत दे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details