दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CWC बैठक में प्रस्ताव, मई में हो अध्यक्ष पद के लिए चुनाव और अधिवेशन

कांग्रेस की आज सीडब्ल्यूसी की बैठक हो रही है. सोनिया गांधी ने पत्रकार अर्नब गोस्वामी की व्हाट्सएप बातचीत लीक को लेकर कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा से पूर्ण रूप से समझौता किया गया. बता दें कि सोनिया ने किसान आंदोलन को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा.

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आज
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आज

By

Published : Jan 22, 2021, 8:05 AM IST

Updated : Jan 22, 2021, 1:16 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस की शीर्ष नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडल्यूसी) की शुक्रवार को बैठक शुरू हुई. इसमें संगठन के चुनाव, किसान आंदोलन और कुछ अन्य मुद्दों पर चर्चा की जा रही है. सूत्रों का कहना है कि चुनाव प्राधिकरण ने 29 मई को अधिवेशन कराए जाने की भी पेशकश की है. सीडब्ल्यूसी चुनाव प्राधिकरण के प्रस्ताव पर चर्चा कर रही है और आज इस पर कोई अंतिम निर्णय होगा.

सूत्रों का कहना है कि वरिष्ठ नेता मधुसूधन मिस्त्री की अध्यक्षता वाले केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण ने कांग्रेस अध्यक्ष समेत संगठन का चुनाव तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल, असम और पुडुचेरी के विधानसभा चुनाव के बाद मई में कराने का प्रस्ताव रखा है.

कांग्रेस की शीर्ष नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडल्यूसी) की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने किसान आंदोलन के मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के मुद्दे पर वार्ता के नाम पर स्तब्ध कर देने वाली असंवेदनशीलता और अहंकार दिखाया है. सोनिया गांधी ने पत्रकार अर्नब गोस्वामी की वाट्सएप बातचीत लीक को लेकर कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा से पूर्ण रूप से समझौता किया गया.

गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

बिहार विधानसभा चुनाव और कुछ राज्यों के उप चुनावों में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गुलाम नबी आजाद और कपिल सिब्बल जैसे कुछ वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी का सक्रिय अध्यक्ष बनाए जाने की मांग से फिर उठाई.

पढ़ें :कांग्रेस कार्यसमिति की 22 जनवरी को बैठक, नेतृत्व परिवर्तन समेत इन मुद्दों पर होगी चर्चा

वैसे, कांग्रेस नेताओं का एक बड़ा धड़ा लंबे समय से इस बात की पैरवी कर रहा है कि राहुल गांधी को फिर से कांग्रेस की कमान संभालनी चाहिए.

कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने हाल ही में कहा था कि कांग्रेस के 99.99 प्रतिशत लोग चाहते हैं कि राहुल गांधी फिर से उनका नेतृत्व करें.

Last Updated : Jan 22, 2021, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details