नई दिल्ली : गांधी परिवार की SPG सुरक्षा वापस लेने पर भारतीय युवा कांग्रेस ने बुधवार को केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी व गृह मंत्री अमित शाह के पुतले भी फूंके और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इससे पहले संसद के शीतकालीन सत्र में पहले दिन भी संसद में गांधी परिवार से SPG सुरक्षा वापस लेने का मुद्दा छाया रहा.
संसद में कांग्रेस सांसदों ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार बदले की भावना से काम कर रही है. हालांकि सरकार ने कांग्रेस के आरोपों को नकार दिया.
युवा कांग्रेस का प्रदर्शन पढ़ें-कांग्रेस अध्यक्ष नहीं बन सकेंगे जलियांवाला बाग मेमोरियल के ट्रस्टी, लोकसभा से विधेयक पारित बता दें कि गांधी परिवार को दी गई स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) की सुरक्षा इसी महीने वापस ले ली गयी थी. दरअसल, गांधी परिवार को यह सुरक्षा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के बाद दी गयी थी.