दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बचत खाते में ब्याज दर कम करने के खिलाफ संसद में विरोध करेगी कांग्रेस

मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सरकार पर आरोप लगाया है कि जब से मोदी सरकार सत्ता में आई है तब से बैंकों के बचत खाते में ब्याज दर कम कर रही है. जानें क्या है पूरा मामला

प्रेस वार्ता करते पवन खेड़ा

By

Published : Jun 29, 2019, 9:11 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रेस वार्ता में मीडिया से बात करते हुए कहा कि मोदी सरकार द्वारा घरेलू बचत खाते में ब्याज दर कम किए जाने के खिलाफ कांग्रेस संसद में विरोध करेगी.

पवन खेड़ा ने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि सरकार ने घरेलू बचत खाते में दशमलव 1% की कटौती की है. उन्होंने कहा है कि जब से यह मोदी सरकार आई लगातार बचत खाते में ब्याज दर कम कर मध्य वर्ग पर हमला किया जा रहा है.

प्रेस वार्ता करते पवन खेड़ा

इस सरकार ने बुजुर्ग नागरिकों की दी जाने वाली विशेष सुविधा पर भी हमला किया है और सीनियर सिटीजन की बचत खाते में ब्याज दर में भी कटौती की गई है.

पढ़ें- राहुल की 'पुकार'...कांग्रेस में आई इस्तीफों की बाढ़

खेरा ने कहा कि पीपीएफ और अन्य योजनाओं में कटौती कर दिया गया है. यह जनता के साथ जो सरकार का वायदा था वह वायदा खिलाफी है.

कांग्रेस सरकार के इस फैसले के विरोध में जाएगी और मांग करेगी कि बचत योजनाओं को लेकर सरकार ने जो फैसला किया है वह वापस ले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details