नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी दांडी यात्रा की 90वीं वर्षगांठ पर 12 मार्च से गांधी संदेश यात्रा शुरू करेगी. कांग्रेस की यह यात्रा अहमदाबाद से शुरू होकर दांडी में खत्म होगी. कांग्रेस यह यात्रा महात्मा गांधी के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में कर रही है.
इस गांधी संदेशयात्रा को दांडी मार्च के 90 साल पूरा होने की याद में भी मनाया जा रहा है.
महात्मा गांधी ने 12 मार्च सन् 1930 में अंग्रेजी हुकूमत द्वारा नमक पर लगाए गए कर के विरोध में दांडी मार्च निकाला था, जिसके बाद वे 27 दिनों की पैदल यात्रा कर के दांडी पहुंचे थे. दांडी में गांधी जी ने नमक बनाकर अंग्रेजी कानून का विरोध किया था.
कांग्रेस की इस 27 दिवसीय इस यात्रा में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गंधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, सभी मुख्यमंत्री सहित सभी कद्दावर नेता शामिल होंगे.