नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ विदेशी नागरिकता वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है. यह राहुल के लिए और उनकी पार्टी के लिए राहत की खबर है. इस पर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि पीएम मोदी सबसे बड़े झूठे हैं.
अभिषेक मनु सिंघवी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने इसी विषय पर आगे कहा कि कोर्ट के इस फैसले के बाद यह साबित हो गया है कि पीएम मोदी जो खुद को राजा हरिशचंद्र समझते हैं, दुनिया के सबसे बड़े झूठे हैं. सिंघवी ने आगे कहा कि पांच साल पहले सुप्रीम कोर्ट अपना आदेश जारी कर चुका है. लेकिन इसके बावजूद चुनाव के मौके पर राहुल गांधी की विदेशी नागरिकता को मुद्दा बनाकर नरेंद्र मोदी मूल मुद्दों से भागने की चेष्टा कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मोदी ने अपने नाम के अक्षरों को प्रमाणित कर दिया है, MODI- मोदी यानी 'मास्टर ऑफ डिश इनफॉर्मेशन'
उनके अनुसार यह साबित हो गया है कि नोटबंदी, बेरोजगारी और किसानों की कर्ज माफी उनके लिए मुद्दा नहीं. झूठे आरोपों से राजीव गांधी और राहुल गांधी को बदनाम करने की नीयत से प्रधानमंत्री मोदी बस मूल मुद्दों से भाग रहे हैं.
सिंघवी ने कहा कि 2015 में सुप्रीम कोर्ट में यह साबित किया जा चुका है कि राहुल गांधी पर विदेशी नागरिकता का आरोप झूठा है. उसके बावजूद नरेंद्र मोदी कभी अपने राज्यसभा सांसद, तो कभी अपने कार्यकर्ताओं और एजेंटों के माध्यम से गांधी परिवार को बदनाम करने की साजिश रचते हैं.
पढ़ें:प्रियंका का वार, 'मोदी कायर भी हैं और कमजोर भी'
सिंघवी ने कहा कि हार के डर से घबराए मोदी भय और घबराहट में प्रॉक्सी वार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस देश की परंपरा है कि मृत आदमी के ऊपर असंसदीय भाषा का प्रयोग नहीं किया जाता. लेकिन मोदी 30 साल पुराने गड़े मुर्दे उखाड़ रहे हैं. जिसका कोई औचित्य नहीं.
सिंघवी ने कहा नरेंद्र मोदी सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में कहा कि यह उनके ही सरकार में हुई. इससे वे वाजपेई सरकार के सर्जिकल स्ट्राइक को भी झूठा साबित कर रहे हैं. खुद को राजा हरिश्चंद्र साबित कर रहे है लेकिन झूठ में इनका नाम गिनीज बुक में होना चाहिए.