दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस के मेनिफेस्टो में जनता की आवाज, BJP के घोषणापत्र में एक व्यक्ति की आवाज : राहुल

राहुल गांधी ने BJP के मेनिफेस्टो को एक व्यक्ति का घोषणापत्र, जबकि कांग्रेस के मेनिफेस्टो को जनता की आवाज बताया. साथ ही कहा कि बीजेपी ने अपना घोषणापत्र एक बंद कमरे में तैयार किया है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 9, 2019, 12:26 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने BJP के घोषणापत्र को एक व्यक्ति की आवाज करार देते हुए मंगलवार को दावा किया कि इसे बंद कमरे तैयार किया गया है और इसमें दूरदर्शिता का अभाव है. उन्होंने यह दावा किया कि उनकी पार्टी का घोषणापत्र लंबे विचार-विमर्श के बाद तैयार किया गया है और उसमें जनता की आवाज शामिल है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया है, 'कांग्रेस का घोषणापत्र विचार-विमर्श के माध्यम से तैयार हुआ. इसमें 10 लाख से अधिक भारतीय नागरिकों की आवाज शामिल है. यह समझदारी भरा और प्रभावशाली दस्तावेज है.'

उन्होंने दावा किया, 'BJP का घोषणापत्र बन्द कमरे में तैयार किया गया है. इसमें एक अलग-थलग पड़ चुके व्यक्ति की आवाज है. यह अदूरदर्शी और अहंकार भरा है.'

गौरतलब है कि, लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने सोमवार को 'संकल्प पत्र' के नाम से अपना घोषणापत्र जारी किया. इसमें BJP ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर जोर देने के साथ आतंकवाद के खिलाफ 'जीरो टॉलरेन्स' की प्रतिबद्धता दोहराई है. इसके साथ ही 60 साल की उम्र के बाद किसानों और छोटे दुकानदारों को पेंशन देने सहित कई वादे किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details