नई दिल्ली : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू शनिवार को रामलीला मैदान में आयोजित कांग्रेस की 'भारत बचाओ' रैली में शरीक नहीं हुए. इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा.
फिलहाल पंजाब कांग्रेस की प्रभारी आशा कुमारी ने ईटीवी भारत से बातचीत में स्पष्ट किया कि कैप्टन अमरिंदर खराब मौसम के कारण नहीं आ सके.
पंजाब कांग्रेस प्रभारी आशा कुमारी से खास बातचीत. रैली में सिद्धू की भी अनुपस्थिति पर आशा कुमारी ने कहा, 'वह विधायक हैं. मुझे कुछ पता नहीं कि विधायक कहां बैठे थे.'
हालांकि इस रैली में सुनील जाखड़ के साथ अंबिका सोनी भी मौजूद रहीं.
पंजाब में उप मुख्यमंत्री की नियुक्ति की अटकलों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि अभी ऐसी कोई चर्चा नहीं हो रही है.
उन्होंने पंजाब के कुछ विधायकों की सरकार से नाराजगी की अटकलों से भी इनकार कर दिया.
पढ़ें- राहुल पर भाजपा नेताओं का पलटवार, कहा - वह कभी सावरकर के बराबर नहीं हो सकते
स्मृति ईरानी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आशा कुमारी ने कहा कि भारत में बलात्कार के राजनीतिकरण की कोशिश में स्मृति ईरानी हैं न कि राहुल गांधी.
आशा कुमारी ने कहा कि जब स्मृति ईरानी विपक्ष में थीं तो उन्होंने एक ट्वीट में सवाल किया कि कांग्रेस के लिए एफडीआई महत्वपूर्ण है और बलात्कार नहीं? उन्होंने कभी अपनी ही सरकार पर सवाल उठाया था, जिसमें बलात्कार के आरोपी को मंत्री और संसद सदस्य बनाया जा सकता है.