दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस एमपी का आरोप- प्रदर्शन कर रहे सांसदों को दिल्ली पुलिस ने पीटा

सोमवार को दिल्ली पुलिस और पंजाब के चार कांग्रेस सांसदों के कथित तौर पर हाथापाई मामले में कांग्रेस सांसद रवनीत बिट्टू ने कहा कि इस मामले को संसद में उठाया जाएगा. मीडिया से बात करते हुए बिट्टू ने कहा कि हम कृषि विधेयकों के बिल का विरोध कर रहे थे. मीडिया ने हमें बचा लिया.

delhi police
दिल्ली पुलिस

By

Published : Sep 22, 2020, 7:58 PM IST

नई दिल्ली :सोमवार को दिल्ली पुलिस और पंजाब के चार कांग्रेस सांसदों के बीच कथित तौर पर हाथापाई मामले में कांग्रेस सांसद रवनीत बिट्टू ने कहा कि इस मामले को संसद में उठाया जाएगा. पंजाब कांग्रेस के चार सांसदों ने आरोप लगाया है कि सोमवार शाम राष्ट्रपति भवन के पास कैंडल मार्च निकालने के दौरान दिल्ली पुलिस ने उनके साथ मारपीट की. चारों सांसद लोक सभा और राज्य सभा में पारित कृषि विधेयकों का विरोध करने के लिए कैंडल मार्च निकाल रहे थे.

मामले को लोक सभा में उठाएंगे

सोमवार शाम कांग्रेस के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू, जसबीर सिंह गिल, संतोख चौधरी और गुरजीत सिंह औजला कैंडल मार्च निकाल रहे थे और राष्ट्रपति भवन की तरफ जा रहे थे. पुलिस अधिकारियों ने उन्हें रोका तो सांसदों और पुलिस के बीच हाथापाई हो गई. मीडिया से बात करते हुए बिट्टू ने कहा कि हम कृषि विधेयकों के बिल का विरोध कर रहे थे. मीडिया ने हमें बचा लिया. हम इस मामले को लोक सभा में उठाएंगे और यदि आवश्यक हुआ तो हम कार्यवाही का बहिष्कार करेंगे.

कांग्रेस के सांसद रवनीत बिट्टू

किसानों को दिल्ली आने दें

हरियाणा के सीएम एमएल खट्टर ने किसानों को दिल्ली पहुंचने से रोका है. मैं उनसे अपील करता हूं कि वे किसानों को यहां आने दें और सरकार के साथ अपनी चिंताओं को उठाने दें. गेहूं के एमएसपी में कल 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई, जो केवल 2.6% और अब तक का सबसे कम है. यह किसानों के साथ क्रूर मजाक है. हम किसानों के साथ खड़े हैं. रवनीत बिट्टू ने कहा कि पार्टी राष्ट्रव्यापी बिलों के खिलाफ योजना बनाएगी और विरोध करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details