दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस ने फिर उठाए ईवीएम पर सवाल

कईं इलाकों में ईवीएम को लेकर आ रही समस्याओं को लेकर कांग्रेस नेता ने ईवीएम पर संदेह जताया. उन्होंने ईवीएम को लेकर क्या कुछ कहा जानें....

ईवीएम पर बात करते कपिल सिब्बल

By

Published : Apr 15, 2019, 5:59 PM IST

नई दिल्लीः कांग्रसी नेता कपिल सिब्बल ने ईवीएम पर सवाल उठाए और कहा कि चुनाव आयोग को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए. जिससे देश की जनता को अपनी वोट पर भरोसा हो. आम आदमी को पता होना चाहिए कि उसने जिसे वोट दिया है वह वोट उसी को मिला है.

उन्होंने आगे कहा कि आंध्रप्रदेश में ईवीएम में हुई गड़बड़ी के कारण रात को देर से वोटिंग शुरू हुई और सुबह देर तक चली अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि ऐसे में कौन सुबह तक वोटिंग के लिए लाइन में खड़ा रहेगा.

इससे आम आदमी का चुनाव पर से भरोसा खत्म होता जाएगा.

कपिल सिब्बल ने आगे कहा कि देश की ज्यादातर राजनीतिक पार्टियों ने ईवीएम को लेकर शिकायत दर्ज की है ऐसे में आयोग को चाहिए कि वह इस मामले को गंभीरता से ले.

ईवीएम व्यवस्था पर संदेह जताते हुए उन्होंने कहा कि देश के लगभग हर हिस्से से ईवीएम को लेकर शिकायतें आ रही हैं.

पढ़ें: 'चौकीदार चोर है' पर फंसे राहुल, SC - हमने ऐसा नहीं कहा

सिब्बल ने कहा कि एक वक्त ऐसा था कि वोटों की गिनती में कईं दिन लग जाते थे लेकिन बावजूद इसके लोगों को चुनावी प्रक्रिया पर भरोसा था.

भाजपा पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि यदि वे जीत रहे हैं तो उन्हें ईवीएम के मसले को और अधिक गंभीरता के साथ लेना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details