नई दिल्लीः कांग्रसी नेता कपिल सिब्बल ने ईवीएम पर सवाल उठाए और कहा कि चुनाव आयोग को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए. जिससे देश की जनता को अपनी वोट पर भरोसा हो. आम आदमी को पता होना चाहिए कि उसने जिसे वोट दिया है वह वोट उसी को मिला है.
उन्होंने आगे कहा कि आंध्रप्रदेश में ईवीएम में हुई गड़बड़ी के कारण रात को देर से वोटिंग शुरू हुई और सुबह देर तक चली अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि ऐसे में कौन सुबह तक वोटिंग के लिए लाइन में खड़ा रहेगा.
इससे आम आदमी का चुनाव पर से भरोसा खत्म होता जाएगा.
कपिल सिब्बल ने आगे कहा कि देश की ज्यादातर राजनीतिक पार्टियों ने ईवीएम को लेकर शिकायत दर्ज की है ऐसे में आयोग को चाहिए कि वह इस मामले को गंभीरता से ले.