नई दिल्ली: उन्नाव रेप केस में पीड़िता के साथ एक्सीडेंट के मामले में कांग्रेस नेता मीम अफजल ने कहा कि इस पूरी घटना की स्क्रिप्ट बीजेपी के बाहुबली विधायक राजीव सिंह सेंगर ने लिखी है.
उन्होंने कहा कि यह पूरी घटना एक जासूसी कहानी की स्क्रिप्ट है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कांग्रेस के कद्दावर नेता मीम अफजल रेप कांड के आरोपी पर यह बयान दिया है. उन्होंने बताया कि यह 70 की दश्क की किसी फिल्मी कहानी की याद दिलाती है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मीम अफजल ने ईटीवी भारत से कहा उन्नाव में जंगलराज है. योगी सरकार चैन से बैठी है. बलात्कार पीड़ित जिसे सरकार ने सुरक्षा दे रखी है उसकी सुरक्षा गार्ड गायब हैं.
कांग्रेस नेता मीम अफजल से बातचीत मीम अफजल ने कहा परिजनों के साथ उसकी कार में ट्रक से टक्कर मारी जाती है. भयभीत करने के लिए कि जिस किसी ने भी बाहुबली विधायक पर उंगली उठाई उसका क्या हर्ष होगा समझ में आना चाहिए. बीजेपी विधायक सेंगर बलात्कार के आरोप में जेल में है. जिस पीड़िता ने उन पर आरोप लगाया उसके पिता की हत्या पहले ही हो चुकी हुई है.
मीम अफजल इसे भी उत्तर प्रदेश में सत्ता तंत्र का आतंक बता रहे हैं. अफजल ने कहा एक ट्रक जिसके नंबर प्लेट पर कालिख पोता गया था वह रॉन्ग साइड चलकर बलात्कार पीड़िता के गाड़ी में टक्कर मारता है. जिसमें उसकी दो परिजन की मौत हो जाती है.
पढे़ं-राज्यसभा में उठा उन्नाव रेप पीड़िता पर हमले का मामला
पीड़िता घायल है इसमें कहीं कोई संदेह नहीं बचता की वारदात को अंजाम बाहुबली विधायक ने दी है फिर भी पुलिस लुकाछिपी का खेल खेल रही है.
कांग्रेस नेता मीम अफजल ने कहा इस मामले की जांच सीबीआई के द्वारा कराई जानी चाहिए लेकिन जब यूपी पुलिस के मुखिया ही इसी सामान्य एक्सीडेंट बता रहे हैं फिर इंसाफ की उम्मीद कैसे की जा सकती है!
वीरेंद्र सिंह सिंगर वर्तमान में भाजपा के विधायक हैं उन पर आरोप है कि 2017 में पीड़िता ने किसी काम की मदद के लिए जब उनसे मुलाकात की तो उन्होंने उसके साथ बलात्कार किया.
सेंगर को प्रदेश में बाहुबली नेता माना जाता है. दिलचस्प यह है कि वीरेंद्र सिंह सेंगर वर्तमान में भाजपा के विधायक हैं. उनकी राजनीति की शुरुआत कांग्रेस से हुई लेकिन वह उत्तर प्रदेश में हर राजनीतिक दल के दामन को थाम ते रहे. संघ और उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के बाद हाथी पर भी सवार हुए और सपा की साइकिल पर भी. अब कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा के विधायक होने का फायदा वीरेंद्र सिंह सेंगर को मिल रहा है.
पढ़ें- उन्नाव पीड़िता पर उबली राजनीति, जानें पूरा प्रकरण
कांग्रेस का आरोप है कि वह प्रदेश में खौफ का माहौल बना रहे हैं. क्योंकि उनके ऊपर एक पीड़िता ने बलात्कार का आरोप लगाया तो उसकी पूरी परिजन को खत्म कर देना चाहते हैं. पूरी कहानी एक जासूसी फिल्म सरीखे है लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार इसे नजरअंदाज कर रही है.