नई दिल्ली : महाराष्ट्र में भाजपा के चुनावी घोषणापत्र में वीर सावरकर को 'भारत रत्न' दिलाने का वादा किया गया है. भाजपा के इस वादे पर हो रहे राजनीतिक घमासान के बीच कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि वह वीर सावरकर का सम्मान करती है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वो 'गांधी के भक्त' हैं या फिर 'सावरकर के भक्त' हैं.
पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने यह भी आरोप लगाया कि मोदी और गृह मंत्री अमित शाह असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए 370 जैसे मुद्दों को उठा रहे हैं.
सिब्बल ने संवाददाताओं से कहा, 'आपको (मोदी) ये भी नहीं मालूम कि संविधान में अनुच्छेद 14, अनुच्छेद 15 और अनुच्छेद 16 हैं और शासन को किस नजरिये से प्रजा को देखना चाहिए. आपको ये नहीं मालूम है क्योंकि आजकल आप हर चीज सावरकर की आंखों से देखते हैं.'
कांग्रेस नेता ने कहा, 'हम सबका सम्मान करते हैं, जिन्होंने भी इस देश की सुरक्षा की, चाहे वो सावरकर हों अथवा कोई और हो, हम सबका सम्मान करते हैं, लेकिन आपको ये बताना पड़ेगा कि आप गांधी जी या सावरकर में से किसके भक्त हैं?'