दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस ने की भगत सिंह के लिए 'भारत रत्न' की मांग, अकाली दल ने कसा तंज - Anandpur Sahib of Punjab Manish Tewari

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को 'भारत रत्न' देने की मांग की है. उनती इस मांग पर तंज कसते हुए अकाली दल के नेता मजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि 70 साल बाद इन्हें भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु याद आए. जानें क्या है पूरा विवरण.....

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी और अकाली दल के नेता मजिंदर सिंह सिरसा

By

Published : Oct 26, 2019, 9:23 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को 'भारत रत्न' देने की मांग की है.

उन्होंने यह भी आग्रह किया है कि मोहाली स्थित हवाई अड्डे का नाम 'शहीद-ए-आजम भगत सिंह हवाई अड्डा' किया जाए.

तिवारी ने कहा कि शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने ब्रिटिश साम्राज्यवाद के खिलाफ जो प्रतिरोध किया, उससे देशभक्तों की पूरी एक पीढ़ी प्रेरित हुई और वहीं इन सेनानियों ने 23 मार्च 1931 को सर्वोच्च बलिदान दिया.

कांग्रेस ने की भगत सिंह के लिए 'भारत रत्न' की मांग, अकाली दल ने कसा तंज

पढ़ें :अयोध्या दीपोत्सव : बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, 5 लाख 51 हजार दीपों से रौशन हुई अयोध्या नगरी

उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया, '26 जनवरी 2020 को इन तीनों शहीदों को 'भारत रत्न' दिया जाए. इन्हें आधिकारिक रूप से शहीद-ए-आजम घोषित किया जाए. चंडीगढ़ (मोहाली) स्थित हवाई अड्डे का नाम शहीद-ए-आजम भगत सिंह हवाई अड्डा किया जाए.

कांग्रेस ने की भगत सिंह के लिए भारत रत्न की मां

मनीष तिवारी की इस मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए अकाली दल के नेता मजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, 'मुझे इस बात पर काफी हैरानी है कि 70 साल बाद इन्हें भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु याद आए'.

सिरसा ने कहा कि अब तक कांग्रेस को बस राजीव गांधी, जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी ही याद थे.

सिरसा ने कहा, 'मेरा पीएम मोदी से यह निवेदन है कि 'भारत रत्न' उन लोगों से छीनकर ऐसी विभूतियों को दिया जाए, जो वास्तव में इसके हकदार हैं.'


ABOUT THE AUTHOR

...view details