दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मनमोहन सिंह के साथ करतारपुर साहिब जाएंगे कांग्रेसी नेता - करतारपुर साहिब

गुरु नानक देव का 550वां प्रकाशोत्सव 12 नवम्बर को है. करतारपुर कॉरिडोर के उद्धघाटन के बाद डॉक्टर मनमोहन सिंह के साथ अन्य कांग्रेसी नेता भी करतारपुर जाएंगे. पढ़ें पूरा विवरण....

मनमोहम सिंह के साथ करतारपुर साहिब जाएंगे कांग्रेसी नेता

By

Published : Oct 28, 2019, 9:30 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस ने एक प्रतिनिधिमंडल का गठन किया है, जो 12 नवम्बर को गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ करतारपुर साहिब का दौरा करेगा.

बता दें कि प्रतिनिधिमंडल में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, आरपीएन सिंह, आशा कुमारी, रणदीप सुरजेवाला, दीपेंद्र हुड्डा और जितिन प्रसाद शामिल हैं.

ट्वीट सौ. एएनआई

पढ़ें :गुरुनानक देव का प्रकाश पर्व: AI ने विमान पर ‘एक ओंकार’ का चिह्न बनाया

गौरतलब है कि पहले भारत के लोग दरबार साहिब के दर्शन भारतीय सीमा से दूरबीन से ही किया करते थे. यह कॉरिडोर पाकिस्तान में चार किलोमीटर अंदर स्थित करतारपुर तक है. इस गलियारे में आ रही मुख्य कानूनी बाधाओं को भी दूर कर लिया गया है.

लंबे समय से सिखों की मांग थी कि इस कॉरिडोर को खोल दिया जाए. लंबे इंतजार के बाद आखिर कॉरिडोर को खोलने के लिए समझौते पर दोनों देशों ने हस्ताक्षर कर दिये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details