दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस पार्षद के भाई ने कर डाली महिला की सरेआम पिटाई, वीडियो वायरल - मुक्तसर कांग्रेस पार्षद

पंजाब के मुक्तसर शहर में महिला की बर्बर पिटाई का वीडियो वायरल. स्थानीय कांग्रेस पार्षद राकेश चौधरी के भाई पर महिला की पिटाई का आरोप. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने अब तक छह आरोपियों को किया अरेस्ट......

कांग्रेस पार्षद के भाई ने कर डाली महिला की सरेआम पिटाई.

By

Published : Jun 15, 2019, 12:19 PM IST

Updated : Jun 15, 2019, 12:34 PM IST

चंडीगढ़: पंजाब के मुक्तसर शहर में कांग्रेस पार्षद के छोटे भाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें पार्षद राकेश चौधरी का भाई एक महिला की बर्बर पिटाई करता दिख रहा है. बताया जा रहा है कि पैसों के लेन-देन से जुड़े एक मामले को लेकर ही पार्षद का भाई महिला के घर पहुंचा था, जहां उसने पीड़ित महिला की बुरी तरह पिटाई की.

देखें वीडियो.

शुक्रवार को इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: आसमान से गिरी अनोखी चीज, पानी फेंको तो उगल रही आग, देखें वीडियो

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद एसएसपी मंजीत धेसी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. अब तक इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें कठोर सजा दिलाने के लिए कार्रवाई कराई जा रही है. इसके अलावा इस घटना में पीड़ित महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.'

वहीं, दूसरी तरफ आरोपी के भाई और पार्षद राकेश चौधरी ने मामले में सफाई देते हुए कहा कि यह पैसों के लेन-देन का मामला था. उन्होंने कहा, 'पहले मेरी छोटी भाभी पीड़िता के पास अपने पैसे वापस लेने गई, जिस पर उन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी. इसलिये मेरा छोटा भाई गुस्से में वहां गया और उनके साथ मारपीट की. लेकिन इस चीज को लोग गलत तरीके से दिखा रहे हैं. मेरे भाई ने खुद ही पुलिस को सरेंडर भी कर दिया है.'

Last Updated : Jun 15, 2019, 12:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details