दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चैनल पर NAMO लोगो : कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत - नमो का लोगो

एक चैनल पर NAMO लोगो के आने के बाद कांग्रेस ने इस मामले को लेकर भाजपा पर हमला बोला और चुनाव आयोग में इसकी शिकायत की.

कपिल सिब्बल.

By

Published : Apr 1, 2019, 10:14 PM IST

Updated : Apr 3, 2019, 9:17 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने बीजेपी द्वारा आदर्श आचार संहिता और रिप्रजेंटेशन ऑफ पीपल एक्ट के उल्लंघन की चुनाव आयोग (EC) से शिकायत की है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने अपने भाषणों को प्रसारित करने के लिए टेलीविजन चैनलदूरदर्शन का दुरुपयोग किया है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी और रतनजीत प्रताप नारायण सिंह के प्रतिनिधिमंडल ने इस मुद्दे को चुनाव आयोग के सामने उठाया है. सिब्बल ने जानकारी दी कि जनप्रतिनिधित्व कानून और चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के तहत आदर्श आचार संहिता को लागू किया गया है.

जानकारी देते कपिल सिब्बल.

उन्होंने बताया कि हमने चुनाव आयोग के सामने 3 अभ्यावेदन रखे हैं, जिसमें दूरदर्शन के दुरुपयोग का भी है. दूरदर्शन पर लगातार मोदी केभाषण और बीजेपी कीप्रचार सामग्री प्रसारित हो रही है.वहीं, एक अन्य चैनल पर NAMO लोगोदिखाया जा रहा है, जो कि आचार संहिता का उल्लंघन है.

कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड राज्य के कुछ सरकारी अधिकारियों के खिलाफ रिश्वतखोरी और आपराधिक मामले चलने का भी आरोप लगाया है.

Last Updated : Apr 3, 2019, 9:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details