नई दिल्ली : कांग्रेस ने रविवार को कहा कि राजस्थान में उसकी सरकार स्थिर है और वह अपना कार्यकाल पूरा करेगी. राजस्थान में कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि राज्य में पार्टी के सभी विधायक उनके संपर्क में हैं. उन्होंने हैरानी जताई कि कौन लोग हैं, जो कथित तौर पर उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के पक्ष में खड़े हैं.
राजस्थान में गुटबाजी के संकट को टालने के लिये कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेताओं अजय माकन और रणदीप सुरजेवाला को केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर जयपुर भेजा है.
दोनों नेता पार्टी महासचिव और राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे के साथ रविवार देर शाम तक जयपुर पहुंच जाएंगे और पार्टी विधायकों के साथ चर्चा करेंगे.
पायलट, जो राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ सत्ता संघर्ष में लगे हुए हैं, प्रदेश कांग्रेस कमेटी में चिंता का कारण बने हुए हैं. उनसे अभी भी संपर्क नहीं हो सका है.