दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जासूसी कांड : कांग्रेस का आरोप - प्रियंका गांधी का व्हाट्सएप भी हैक

कांग्रेस ने दावा किया है कि व्हाटसएप ने फोन हैकिंग की संभावना के बारे में प्रियंका को सतर्क किया था. कांग्रेस ने बताया कि प्रियंका को भी एक संदेश आया था. पढ़ें विस्तार से

By

Published : Nov 3, 2019, 6:04 PM IST

Updated : Nov 3, 2019, 10:14 PM IST

प्रियंका गांधी

नई दिल्ली : कांग्रेस ने दावा किया कि पार्टी की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी को व्हाट्सएप से एक संदेश प्राप्त हुआ था, जिसमें उन्हें बताया गया था कि उनके फोन के हैक होने की आशंका है. हालांकि, पार्टी ने यह नहीं बताया कि प्रियंका को यह संदेश कब प्राप्त हुआ था.

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने फेसबुक के मालिकाना हक वाले मैसेजिंग एप (व्हाट्सएप) से राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को संदेश मिलने के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'मैं आपसे कहना चाहता हूं कि प्रियंका गांधी को भी लगभग उसी वक्त व्हाट्सएप से इसी तरह का एक संदेश प्राप्त हुआ था.'

प्रेस वार्ता के दौरान रणदीप सुरजेवाला

सुरजेवाला ने कहा कि प्रियंका को लगभग उसी वक्त संदेश प्राप्त हुआ था, जब व्हाट्सएप इस तरह के संदेश उन लोगों को भेज रहा था जिनके मोबाइल फोन कथित तौर पर हैक हुए थे.

Last Updated : Nov 3, 2019, 10:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details