दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महात्मा गांधी पर महिला IAS अधिकारी का ट्वीट, कांग्रेस-एनसीपी ने की निलंबित करने की मांग

कांग्रेस और एनसीपी ने महात्मा गांधी पर विवादित ट्वीट करने वाली महिला आईएएस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. जानें क्या है पूरा मामला....

By

Published : Jun 2, 2019, 10:56 PM IST

अशोक चव्हाण

मुम्बई: कांग्रेस और राकांपा ने महात्मा गांधी को लेकर विवादित ट्वीट करने के लिये आईएएस अधिकारी को निलंबित करने की मांग की है. अधिकारी ने ट्वीट में महात्मा गांधी की प्रतिमा हटाने का अनुरोध करते हुए उनके हत्यारे नाथुराम गोडसे को धन्यवाद दिया था.

बृह्म मुम्बई नगरपालिका की उप नगर आयुक्त निधि चौधरी ने ट्वीट कर पूरी दुनिया से महात्मा गांधी की प्रतिमाएं और भारतीय मुद्रा से उनकी तस्वीरें हटाने की मांग की थी. उन्होंने गोडसे को धन्यवाद भी दिया था. हालांकि बाद में उन्होंने इस ट्वीट को हटा दिया.

अधिकारी ने विवाद खड़ा होने के बाद स्पष्टीकरण देते हुए ट्वीट किया कि यह महज व्यंग्य था और इसे 'तोड़ मरोड़कर पेश' किया गया.

इस बीच महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक चव्हाण और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता जितेन्द्र अवहाद ने अधिकारी के निलंबन की मांग की.

पढ़ें-सरकार के कदम डगमगाए तो सलाह और सुझाव देगा संघ : भागवत

पूर्व मुख्यमंत्री चव्हाण ने रविवार को कहा, 'ट्वीट निंदनीय है. यह उनकी गिरी हुई सोच को दर्शाता है. इसी समय इन विचारों को रोकने की जरूरत है.'

चव्हाण ने कहा कि सरकार को इस मुद्दे पर स्पष्ट रुख अपनाना चाहिये, जो इस बात से दिखाई देगा कि वह अधिकारी के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है. उन्होंने कहा, 'सरकार को बताना चाहिये कि वह गांधी की विचारधारा के साथ है या गोडसे की.'

राकांपा प्रमुख शरद पवार ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर महिला आईएएस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

शरद पवार ने सीएम को लिखा पत्र.

पढ़ें-'जय श्री राम' से नहीं दिक्कत, BJP धर्म और राजनीति को मिला रही : ममता

इससे पहले शनिवार को राकांपा नेता जितेन्द्र अवहाद ने 'अपनामजनक' ट्वीट करने और गोडसे को 'महिमामंडित' करने के लिये चौधरी को निलंबित करने की मांग की थी.

जितेन्द्र ने कहा था, 'उन्होंने गांधीजी के बारे में अपमानजनक ट्वीट कर गोडसे को महिमामंडित किया है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिये.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details