नई दिल्ली: हरियाणा कांग्रेस ने बीजेपी पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है. इसकी शिकायत लेकर हरियाणा कांग्रेस के नेता चुनाव आयोग पहुंचे हैं. कांग्रेस नेताओं ने हरियाणा सरकार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
पार्टी ने मुंबई के पुलिस आयुक्त संजय बर्वे के सेवा विस्तार के खिलाफ भी आयोग के समक्ष शिकायत की और उन्हें तत्काल सेवानिवृत्त करने का आदेश जारी करने की मांग की.
मंगलवार को मीडिया से बातचीत के दौरान हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैल्जा ने कहा कि हरियाणा में आचार संहिता लागू हो चुका है लेकिन उसके बावजूद सरकार लगतार उसका उल्लंघन कर रही है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी भी भाजपा सरकार के विज्ञापन लगे हुए हैं, लगातार नौकरियां निकाली जा रही हैं और इसके अलावा मुख्यमंत्री ने किसानों के नाम पर चिट्ठीयां लिखी हैं जो कि भारी संख्या में डाक घर में रखी गई हैं जिन्हें चुनावों के दौरान इस्तेमाल किया जा सकता है.
वहीं, इस मामले पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा है कि चुनाव आयोग को इसके बारे में सुचित करना हमारा काम था. अब चुनाव आयोग इस पर क्या कार्यवाही करेगा ये समय के साथ ही पता चलेगा.