दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र संकट : कांग्रेस-NCP के बीच बैठक, मीडिया कवरेज से शरद पवार नाराज - महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर राजनीतिक असमंजस

महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर राजनीतिक असमंजस के बीच मंगलवार से राष्ट्रपति शासन लागू हो चुका है. इस बीच शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच आपसी तालमेल की कवायद भी चल रही है. इसी कड़ी में राज्य में शिवसेना से समर्थन को लेकर बुधवार की शाम कांग्रेस और राकांपा के बीच बैठक को लेकर एनसीपी नेताओं के विरोधाभासी बयानों से मामला और उलझ गया प्रतीत हो रहा है. हालांकि इस प्रकरण में मीडिया की कवरेज को लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने नाराजगी जाहिर की है. पढ़ें पूरी खबर...

कांग्रेस और राकांपा की बैठक

By

Published : Nov 13, 2019, 11:04 PM IST

Updated : Nov 14, 2019, 12:05 AM IST

मुंबई : महाराष्ट्र में शिवसेना के समर्थन से सरकार गठन के लिए न्यूनतम साझा कार्यक्रम तय करने से जुड़ी कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के बीच बैठक को लेकर एनसीपी नेताओं के विरोधी बयानों से मामला और उलझता दिखाई दे रहा है.

राकांपा प्रमुख शरत पवार के भतीजे अजित पवार ने बुधवार रात जहां बैठक रद्द होने की जानकारी दी वहीं पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक ने इससे इनकार करते हुए बैठक जारी रहने की बात कही. दो विरोधाभासी बयानों के ही चलते राजनीतिक हलकों में फिर तरह-तरह की अटकलें लगायी जाने लगीं.

मुंबई में कांग्रेस व एनसीपी नेताओं की बैठक.

एनसीपी नेता अजित ने शरद पवार के घर के बाहर मौजूद पत्रकारों से कहा कि वह पुणे जिले में अपने विधानसभा क्षेत्र बारामती जा रहे हैं.

अजित ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देने से इनकार करने के बाद कहा, 'बैठक रद्द हो गई है...मुझे नहीं पता कि अब कब होगी.'

बैठक रद्द होने का कारण पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'मैं बारामती जा रहा हूं.' महाराष्ट्र राकांपा प्रमुख जयंत पाटिल अजित के साथ उनकी गाड़ी में सवार थे.

इस बीच, मीडिया के एक वर्ग द्वारा घटना की कवरेज से नाराज शरद पवार ने कहा कि अगर नेताओं की 'निजता' में ताक-झांक की गयी तो वह पत्रकारों से नहीं मिलेंगे.

उन्होंने कहा, 'अजित पवार मुंबई में हैं. वह कल आपसे मुलाकात करेंगे. यदि वह मजाक में कुछ भी कहते हैं तो आपका (मीडिया का) वाहन उसका पीछा करना शुरू कर देता है. यह निजता में ताक झांक है. लिहाजा उन्होंने (अजित) जान बूझकर ऐसा (बारामती जाने वाला बयान) किया...अगर आप बातों को तोड़ना-मरोड़ना चाहते हैं, तो कल से यहां (पवार के आवास) न आएं.'

इसी क्रम में एनसीपी नेता जितेंद्र अवहद ने कहा कि कुछ बातें गोपनीय रखी जाती हैं. इसीलिए अजित पवार ने कहा था कि एनसीपी-कांग्रेस की बैठक रद्द हो गई है. बैठक जारी है और अजित पवार भी बैठक में शामिल हैं.

वहीं, राकांपा के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि बैठक चल रही है. साथ ही उन्होंने अफवाह नहीं फैलाने की अपील की.

अजित पवार, छगन भुजबल, नवाब मलिक और धनंजय मुंडे संयुक्त समिति में राकांपा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

पढ़ें-महाराष्ट्र राजनीतिक संकट पर बोले शाह - 'हमें मंजूर नहीं शिवसेना की नई मांगें'

कांग्रेस और राकांपा के नेता बुधवार सुबह से ही सरकार गठन के लिए न्यूनतम साझा कार्यक्रम को लेकर गहन चर्चा कर रहे हैं. प्रदेश में मंगलवार को ही राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था.

एनसीपी नेता जितेंद्र अवहद ने कहा कि कुछ बातें गोपनीय रखी जाती हैं. इसीलिए अजित पवार ने कहा था कि एनसीपी-कांग्रेस की बैठक रद्द हो गई है. बैठक जारी है और अजित पवार भी बैठक में शामिल हैं.

Last Updated : Nov 14, 2019, 12:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details