दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल: यूडीएफ में दरार, जिला कांग्रेस कमेटी को भंग करने की उठी मांग - स्थानीय निकाय चुनाव

केरल में स्थानीय निकाय चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) में फूट पड़ गई है. दरअसल, हार के बाद कांग्रेस समर्थकों द्वारा कोझिकोड में पार्टी के राज्य नेतृत्व की आलोचना करते हुए बोर्ड लगाए गए हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Dec 17, 2020, 9:13 PM IST

तिरुवनंतपुरम: केरल में पिछले साल लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद स्थानीय निकाय चुनाव में बड़े झटके का सामना करने वाले कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) में दरार सामने आ गई है.

जिला कांग्रेस कमेटी को भंग करने की मांग को लेकर तिरुवनंतपुरम में केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के कार्यालय में पोस्टर दिखाई दिए. साथ ही, कांग्रेस के समर्थकों द्वारा कोझिकोड में पार्टी के राज्य नेतृत्व की आलोचना करते हुए बोर्ड लगाए गए.

राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) हालांकि गुरुवार शाम अंतिम निर्णय की घोषणा कर सकता है, लेकिन अब तक सामने आए रुझानों में यूडीएफ 375 ग्राम पंचायत, 44 ब्लॉक पंचायत, 45 नगर निगम तथा जिला पंचायत में आगे चल रहा है. मतगणना बुधवार को शुरू हुई थी.

पूर्व केंद्रीय मंत्री पीजे कुरियन, वडकारा के सांसद के मुरलीधरन और कासरगोड के सांसद राजमोहन उन्नीथन सहित वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एम रामचंद्रन के नेतृत्व पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस पार्टी का संगठन कमजोर था.

राजमोहन उन्नीथन ने पत्रकारों से कहा, 'यह कहना सही नहीं है कि हमारी पार्टी राज्य में अपना आधार खो चुकी है, लेकिन ऐसा लगता है जब हमारे राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी अपने मतदाता आधार का विस्तार कर रहे हैं, हम ऐसा करने में असमर्थ थे. हमारी हार का यही कारण लगता है.'

कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद के. सुधाकरन ने भी कांग्रेस नेतृत्व पर निशाना साधा और कहा कि पार्टी में एक बार फिर लोकतंत्र को स्थापित करने की जरूरत है.

पढ़ें- एलडीएफ की जीत झूठ फैलाने वालों को जनता का जवाब: सीएम विजयन

सुधाकरन ने कहा, 'हमें एक बार फिर पार्टी में लोकतंत्र स्थापित करने की जरूरत है. पार्टी को ऐसे नेताओं को लाना चाहिए, जो पार्टी कार्यकर्ताओं और नागरिक समाज के मन में विश्वास पैदा कर सकें. तभी हम पार्टी को बचा सकते हैं.'

यूडीएफ के एक प्रमुख सहयोगी 'इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग' (आईयूएमएल) ने भी बुधवार को कहा था कि कांग्रेस और वाम मोर्चा को आत्मावलोकन की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details