बैंगलुरु: मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने नलिन कुमार कटील को कर्नाटक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चीफ बनने पर सम्मानित किया.
कटील को सम्मानित करने के बाद येदियुरप्पा ने कहा, 'कटील एक मेहनती कार्यकर्ता हैं. वह तीसरी बार लोकसभा के सदस्य बने हैं. हम उनके नेतृत्व में अगले विधानसभा चुनावों में कम से कम 150 सीटों पर जीत हासिल करेंगे.'
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक में नलिन कुमार कटील को अपना नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कटील को बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया नलिन कुमार कटील 18 साल की उम्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक बन गए थे.
बाद में वह बीजेपी में शामिल हुए और 2004 में जिले के महासचिव का पद संभाला. इसके बाद 2009, 2014, 2019 का लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बने. कर्नाटक की दक्षिण कन्नड सीट से मौजूदा सांसद नलीन कुमार कटील के कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष बनने की जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की तरफ से दी गई.
पढ़ें: जम्मू-कश्मीर मसले पर गृह मंत्रालय की उच्चस्तरीय बैठक आज
नलिन कुमार कटील ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा की जगह ली है. बी एस येदियुरप्पा ने जुलाई 2019 को चौथी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. बता दें कि बीजेपी के संविधान में एक व्यक्ति, एक पद की परंपरा है. इसी के मुताबिक उन्हें अध्यक्ष पद छोड़ना पड़ा.