दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अरुणाचल में 131 करोड़पति उम्मीदवार, CM खांडू सबसे अमीर - लोकसभा चुनाव 2019

ADR रिपोर्ट के अनुसार अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू 184 उम्मीदवारों में सबसे अमीर हैं. जानिये कितनी संपत्ति के मालिक हैं खांडू.

अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 9, 2019, 12:24 PM IST


ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुक्तो सीट से तीसरी बार विधानसभा में पहुंचने का प्रयास कर रहे मुख्यमंत्री पेमा खांडू राज्य के 184 उम्मीदवारों में सबसे अमीर हैं और उनके पास करीब 163 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

बता दें, अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए मतदान एक साथ 11 अप्रैल को होगा.

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के अनुसार निर्वाचन कार्यालय में जमा किये गये उम्मीदवारों के हलफनामों के विश्लेषण में पता चला कि विधानसभा चुनाव में खड़े 184 में से 131 उम्मीदवार करोड़पति हैं.

रिपोर्ट में कहा गया कि 67 उम्मीदवारों के पास पांच करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है, वहीं 44 प्रत्याशियों के पास 2 से 5 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

खांडू 2016 में कांग्रेस से BJP में आ गये थे. उन्होंने अपने हलफनामे में 1,43,87,82,786 करोड़ रुपये की चल और 19,62,75,356 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति की घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details