हैदराबाद: आतिशबाजी को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. घटना रविवार की रात को हैदराबाद के जीडीमेटला चिन्तल में हुई. पटाखों के शोर को लेकर एक अन्य स्थानीय व्यक्ति श्रीनिवास के साथ विवाद के कारण नाराज थे.
हैदराबाद : आतिशबाजी को लेकर दो गुटों में संघर्ष, आठ घायल - जीडीमेटला चिन्तल
हैदराबाद के जीडीमेटला चिन्तल में आतिशबाजी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान आठ लोग घायल हो गए.
दो गुटों में संघर्ष
दोनों पक्षों ने संघर्ष के दौरान पत्थर, लाठी और चाकू से हमला किया. जीडीमेटला के सब इंस्पेक्टर ने कहा कि इस घटना में आठ लोग घायल हो गए. एक की हालत गंभीर है. मामला दर्ज कर लिया गया है और इस घटना पर जांच की जा रही है.